गरियाबंद
सुपेबेड़ा में विशेष स्वास्थ्य शिविर
20-Apr-2022 4:09 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 20 अप्रैल। जिले के देवभोग विकासखंड अंतर्गत ग्राम सुपेबेड़ा में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एनआर नवरत्न के मार्गदर्शन में विशेष रूप से किडनी मरीजों का जांच, उपचार, परामर्श एवं किडनी संबंधी बीमारियों के प्रति लोगों में जन जागरूकता एवं इनसे बचाव के उपाय के उद्देश्य से 19 अप्रैल 2022 को खण्ड स्तरीय चिकित्सा दल द्वारा जांच-उपचार करते हुए 15 लोगों का जांच हेतु रक्त नमूना लिया गया।
खंड स्तरीय दल एवं जिला चिकित्सालय के डॉ. महावीर प्रसाद अग्रवाल द्वारा कुल 28 मरीजों का जांच उपचार कर किडनी संबंधी दवाईयों का वितरण किया गया साथ ही डोर टू डोर भ्रमण कर किडनी बीमारी से संबंधित जागरूकता लाते हुए इसके रोकथाम एवं बचाव के उपाय तथा स्वस्थ जीवन शैली अपनाने हेतु प्रेरित किया गया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे