गरियाबंद
दिसंबर से ट्रांसफार्मर खराब, अंधेरे में कमारपारा के लोग
20-Apr-2022 3:27 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 20 अप्रैल। जन चौपाल में ग्राम जरगांव के कमारपारा में नया ट्रांसफार्मर लगाने ग्रामीणों ने मांग की है। ग्रामीणों ने बताया कि दिसम्बर माह से ट्रांसफार्मर खराब है, जिससे ग्रामीणों को अंधेरे में रहना पड़ रहा है। विद्युत नहीं होने के कारण ट्यूबवेल भी नहीं चल पा रहा है। ग्रीष्मकाल को देखते हुए अतिशीघ्र ट्रांसफर्मर बदलने की मांग की है।
कलेक्टर नम्रता गांधी के निर्देश पर सोमवार को आयोजित जन चौपाल में अपर कलेक्टर जे.आर. चौरसिया ने लोगों की समस्याएं सुनी। जनचौपाल में जिला पंचायत सीईओ रोक्तिमा यादव की मौजूदगी में 17 लोगो ने अपनी समस्या संबंधी आवेदन प्रस्तुत किये, जिसे संबंधित विभाग के अधिकारियों को मौके पर आवेदकों को उनकी समस्या के निराकरण के संबंध मे आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे