गरियाबंद

16 उपार्जन केंद्रों में 510 मेट्रिक टन धान परिवहन के लिए शेष
19-Apr-2022 3:26 PM
16 उपार्जन केंद्रों में 510 मेट्रिक टन धान परिवहन के लिए शेष

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 19 अप्रैल।
जिले के 82 धान उपार्जन केंद्रों में से 66 उपार्जन केंद्रों द्वारा अब तक सुखत लाया जा चुका है, जिसके चलते  धान उपार्जन समितियों से शीघ्र उठाव के कारण गत वर्ष की अपेक्षा इसवर्ष सुखत शून्य रहा।
जिला खदय अधिकारी जे जे नायक से मिली जानकारी अनुसार इस वर्ष कुल 331515 मैट्रिक टन  धान की कुल खरीदी हुई थी, जिसमें से अब तक 331005  मैट्रिक टन धान  का उठाव समितियों से हो चुका है। जिले के संग्रहण केंद्र कुण्डेल भांठा में लगभग 29000  मैट्रिक टन धान निराकरण हेतु संग्रहित है।

जिले के 82 धान उपार्जन केंद्रों में से 66 उपार्जन केंद्रों द्वारा अब तक  सुखत लाया जा चुका है इन केंद्रों से क्रय किए गए पुरे धान को मिलर एवं संग्रहण केंद्र  में भेजा जा चुका  है। आज  की  वतर्मान स्थिति में जिले के सिर्फ16 उपार्जन केंद्रों में 510  मेट्रिक टन धान परिवहन हेतु शेष है। इस वर्ष कुल 331515 मैट्रिक टन धान की कुल खरीदी हुई थी जिसमे से अब तक  331005 मैट्रिक टन  धान  का उठाव समितियों से हो चुका है। संग्रहण केंद्र कुंडल भांठा में लगभग 29000  मैट्रिक टन धान निराकरण हेतु संग्रहित है।
वही बीते वर्ष जिले के 76 उपार्जन केंद्रों  के माध्यम से 323584 मैट्रिक टन धान खरीदी किया गया था जिसमें  से 3 केंद्रों को छोडक़र बाकी सभी में क्रय किए गए धान में 7277 मैट्रिक टन धान (2.5 फीसदी) सुखत आया था  इस वर्ष धान  समितियों से शीघ्र उठाव होने के कारण सुखत शून्य रहा।
 


अन्य पोस्ट