गरियाबंद

महुआ बीनते अधेड़ पर भालू ने किया हमला, गंभीर
25-Mar-2022 1:04 PM
महुआ बीनते अधेड़ पर भालू ने किया हमला, गंभीर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 25 मार्च।
आज सुबह जिले के घुटकुनवापारा वन परिक्षेत्र में भालू के हमले से अधेड़ गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद रायपुर भेजा गया है।
 
सहायक परिक्षेत्र अधिकारी लोकेश चौहान ने बताया कि शुक्रवार सुबह 6 बजे ग्राम घुटकुनवापारा निवासी 55 वर्षीय नोहर ध्रुव पिता केजुराम ध्रुव गाहन्दर जंगल कक्ष क्रमांक 524 में महुआ एकत्रित करने गया था, उसी दौरान एक भालू ने अचानक हमला कर दिया।

गम्भीर रूप से घायल नोहर किसी तरह अपने आप को बचाते हुए कुछ ही दूरी पर एकत्रित कर रही महिलाओं के पास पहुँच कर जान बचाई। घटना की जानकारी उसके भाई को दी गई, उसे बाइक से ग्राम घुटकुनवापारा लाया गया, जहाँ 108 से जिला अस्पताल लाया गया, प्राथमिक उपचार कर रायपुर भेजा गया। वन विभाग की ओर से तात्कालिक चिकित्सकीय सहायता राशि के रूप में 5 हजार दिया गया।


अन्य पोस्ट