गरियाबंद

यूक्रेन से लौटी पारागांव की बेटी का भाजपा नेताओं ने किया स्वागत
06-Mar-2022 3:53 PM
यूक्रेन से लौटी पारागांव की बेटी का भाजपा नेताओं ने किया स्वागत

नवापारा-राजिम, 6 मार्च। यूक्रेन से गोबरा नवापारा से लगे पारागांव की रहने वाली बेटी छात्रा यष्तिका अवस्थी लौटी है। छात्रा यूक्रेन के टेरनोपिल नेशनल मेडिकल यूनिवर्सिटी में विगत 4 वर्षों तक पढ़ाई की है। यष्तिका व्यवासायी अजय अवस्थी की बेटी हैं।  वापस लौटने पर यष्तिका अवस्थी का भाजपा नेताओं ने बुके भेंटकर स्वागत सम्मान किया है।

इस मौके पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक बजाज, जिलाध्यक्ष अनिमेष कश्यप, मंडल अध्यक्ष उमेश यादव, पूर्व पालिकाध्यक्ष विजय गोयल, नवलकिशोर साहू, अजित चौधरी, मनीष चौधरी, मुकुंद मेश्राम, नागेंद्र वर्मा, अप्पू सोनकर, अनुज राजपूत, आशीष अवस्थी, राजेन्द्र देवांगन आदि उपस्थित थे।
 


अन्य पोस्ट