गरियाबंद

नवापारा राजिम, 5 मार्च। केंद्रीय युवा एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा भारतीय खेल प्राधिकरण के योजना खेलो इंडिया के तहत देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा छतीसगढ़ के युवा साथियों को बेहतर सौगात देते हुए प्रदेश के विभिन्न बड़े शहरों में अलग अलग खेल के लिये ट्रेनिंग सेंटर खोलने की स्वीकृति प्रदान किया गया है, जो छत्तीसगढ़ के युवा साथियों के भविष्य के लिये ऐतिहासिक निर्णय है, इससे खेल के प्रति रुचि रखने वाले युवाओं को बेहतर अवसर प्राप्त होगा।
गरियाबंद जैसे पिछड़े वनांचल ग्रामीण क्षेत्र वाले जिला को योजना में शामिल करते हुए वालीबाल हेतु ट्रेनिंग सेंटर खोलने की स्वीकृति मिलना जिला वासियों के लिये गौरव का विषय है, इसके तहत गाँव के युवाओं को राष्ट्रीय स्तर का सुविधा संसाधन और कोच के मार्गदर्शन में अपने भविष्य संवारने का अवसर मिलेगा। उक्त विषय पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष डा. रामकुमार साहू ने गरियाबंद जिला को शामिल किए जाने पर केन्द्रीय युवा एवं खेल मंत्रालय राष्ट्रीय खेल प्राधिकरण और प्रधानमंत्री नरेन्द मोदी का आभार व्यक्त किया है।