गरियाबंद
महाशिवरात्रि, हजारों ने किया कुंड में स्नान
01-Mar-2022 8:06 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
राजिम, 1 मार्च। महाशिवरात्रि के अवसर पर श्रद्धालुओं का त्रिवेणी संगम में पुण्य स्नान किया। कुलेश्वर महादेव मंदिर और राजीव लोचन मंदिर में सर्वाधिक भीड़ रही। इन मंदिरों में दर्शन पूजन करने लंबी लाइन लगी रही और लोग घंटों एक दूसरे से चिपककर खड़े रहे, वो भी बिना मास्क के। हालांकि मंदिरों के पुजारी बार-बार अनाउंस कर मास्क लगाने की अपील करते रहे लेकिन उसका कोई असर नहीं हुआ।
स्नान के बाद बालू से शिव पार्वती की प्रतिकृति बनाकर लोगों ने पूजा अर्चना भी की और दीप आरती कर संगम की धार में जलते दीपक प्रवाहित किए गए। स्नान कुंडों में नहाते समय भी लोगों की भीड़ रही।
(तस्वीर/‘ छत्तीसगढ़’/ लीलाराम साहू)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे