गरियाबंद

राजिम जिला के लिए तीनों जिलों के जनप्रतिनिधियों को बैठकर समन्वय स्थापित करना चाहिए-चुन्नीलाल
26-Feb-2022 7:31 PM
राजिम जिला के लिए तीनों जिलों के जनप्रतिनिधियों को बैठकर समन्वय स्थापित करना चाहिए-चुन्नीलाल

सांसद ने कहा राजिम को प्रसाद योजना में जोडऩे संस्कृति मंत्री से करेंगे निवेदन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजिम, 26 फरवरी। शुक्रवार को महानदी मैया की महाआरती के बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए महासमुंद लोकसभा क्षेत्र के सांसद चुन्नीलाल साहू ने मीडिया के माध्यम से मुख्यमंत्री से निवेदन किया है। सांसद ने राजिम की जनता के माध्यम से मांग रख रहे हैं कि राजिम जिला बने। जिला बनाने का अधिकार राज्य सरकार को है चाहे तो वह जिला बना सकती है। तीन जिला गरियाबंद, रायपुर, धमतरी मिलाकर मेला लगता है। उन्होंने कहा कि तीनों जिला के जनप्रतिनिधियों एवं यहां के स्थानीय लोगों को बैठकर समन्वय स्थापित करना चाहिए।

राजिम बहुत ही महत्वपूर्ण स्थल है यह छत्तीसगढ़ का प्रयाग है जैसे बिलासपुर न्यायधानी है रायपुर राजधानी है उसी तरह से राजिम सांस्कृतिक धानी है। इसको जितना ज्यादा विकसित करेंगे उतना राजिम का विकास होगा। राजिम के विकास क्रम को बढ़ाने के लिए केंद्रीय संस्कृति मंत्री जय किशन रेड्डी से भेंट करूंगा, जिस प्रकार से डोंगरगढ़ को केंद्र सरकार द्वारा प्रसाद योजना के तहत 52-53 करोड़ रुपया दिया गया है उसी प्रकार से राजिम को प्रसाद योजना में जोडक़र इनके अधोसंरचना, विकास, संरक्षण, संवर्धन के लिए निवेदन करूंगा। राजिम कुंभ सही था कि पुन्नी मेला, इस पर उन्होंने हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार जब जब आएगी तब तब नाम बदलेंगे।

छत्तीसगढ़ राज्य बना कांग्रेस की सरकार बनी तब राजीवलोचन महोत्सव मना चुके हैं उसके बाद अब राजिम माघी पुन्नी मेला मना रहे हैं कांग्रेस में जब जब मुख्यमंत्री बदलेंगे लगता है तब तक नाम बदलेगा। मेला का जो हश्र किया है इनको केवल मंच में आकर माला पहनने और एक दूसरे को ब्रिटिसाइज करने के अलावा और कुछ नहीं है केवल वाहवाही लूट रही है। कांग्रेस सरकार को राजिम की प्रासंगिकता से कोई लेना देना नहीं है। भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने 15 साल में राजिम की महत्ता को बढ़ाने का काम किया है। महाकुंभ से लेकर कुंभ कल्प का नाम दिया गया था, इससे राजिम का महत्वपूर्ण स्थान बन गया था। कांग्रेस ने इनके महत्व को घटाने का काम किया है। साधु संतों की कम उपस्थिति को लेकर उन्होंने कहा कि इस सरकार ने मात्र अपने आप को प्रस्थापित करने का काम किया है। नवीन मेला स्थल को लेकर कहा कि इनके पास कोई सोच एवं विजन नहीं है कि हम कैसे काम करें तथा राजिम के महत्व को कैसे आगे बढ़ाएं। देखते हैं कि यह सरकार क्या करती है जनता के सामने स्पष्ट हो जाएगा। इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य द्वय रोहित साहू, चंद्रशेखर साहू,  भाजपा मंडल के पूर्व अध्यक्ष सोमप्रकाश साहू समेत अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे।

 


अन्य पोस्ट