गरियाबंद

श्रीसालासर सुंदरकांड समिति ने 28 छात्रों की फीस जमा की
24-Feb-2022 4:54 PM
श्रीसालासर सुंदरकांड समिति ने 28 छात्रों की फीस जमा की

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा-राजिम, 24 फरवरी।  नगर की समाजसेवी संस्था श्रीसालासर सुंदरकांड जनकल्याण समिति व्दारा बुधवार को अंचल की प्रतिष्ठित संस्था शासकीय हरिहर उच्चतर माध्यमिक शाला में 28 निर्धन छात्रों की फीस 11 हजार 60 रूपये जमा किया गया। विदित हो कि उक्त संस्था व्दारा पूर्व में भी इस संस्था में बोर मशीन हेतु 9 हजार रूपये, 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले दो छात्रों को प्रत्येक 21 सौ रूपये, निर्धन छात्रों को शालेय गणवेश, पुस्तक, कापियां प्रदान की थी।

संस्था प्राचार्य श्रीमती संध्या शर्मा ने बताया कि श्रीसालासर सुंदरकांड जनकल्याण समिति विद्यालय में समय समय पर ऐसे छात्र जिनकी पढ़ाई में उनकी आर्थिक स्थिति बाधा डाल रही थी, ऐसे छात्रों को आगे बढ़ाने सहयोग करते रहते हैं। वहीं समिति के संस्थापक ने बताया कि हमारी समिति हमेशा निर्धन छात्र-छात्राओं का सहयोग करती रहती है। अभी कुछ दिनों पूर्व ही समिति व्दारा स्थानीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला में 74 निर्धन छात्राओं की फीस जमा की गई है।

उन्होंने यह भी कहा कि नगर में यदि किसी का निधन हो जाता है तो समिति उसके दशगात्र भोजन का पूरा सामान उपलब्ध करवाती है। इस अवसर पर प्रमुख रूप से समिति के संस्थापक राजू काबरा, संरक्षक पवनकुमार यदु, अध्यक्ष धरम साहू, सचिव ओमप्रकाश शर्मा, कोषाध्यक्ष नंदकिशोर राठी, उपाध्यक्ष सुमीत पंजवानी, सहसचिव कृष्णा यादव, सदस्य संतोष साहू, रूपेन्द्र चन्द्राकर, कुलेश्वर चक्रधारी, नेमीचंद साहू, मोहित साहू, धनराज साहू, गुलाब साहू एवं विद्यालय के एसएन देवंागन, बीएल अवसरिया, महेश वर्मा, सोमा शर्मा, संतोष छाबड़ा सहित अनेक शिक्षक उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट