गरियाबंद
बुधवार को नवापारा साहू समाज के सहयोग से होगा भंडारा
22-Feb-2022 6:55 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
राजिम, 22 फरवरी। नवापारा राजिम राजिम भक्तिन मंदिर समिति युवा प्रकोष्ठ के तत्वाधान में राजिम माघी पुन्नी मेला में चल रहे निशुल्क भोग भंडारा मे बुधवार 23 फरवरी को भंडारा नगर परिक्षेत्र साहू समाज नवापारा के द्वारा अंशदानए श्रमदान, अन्न दान सहयोग से संपन्न होगा। उक्त आशय की जानकारी देते हुए नगर परीक्षेत्र साहू समाज 9 पार्क के अध्यक्ष परदेशी राम साहू ने बताया कि इस संबंध में सोमवार को 9 पारा में एक बैठक आयोजित कर समाज प्रमुखों द्वारा सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया है। बैठक में प्रमुख रूप से संरक्षक मेघनाथ साहू, प्रेमलाल साहू, भागीराम साहू, कन्हैया साहू, संतोष साहू, धनमती साहू, सुखराम साहू सहित अनेक सामाजिक बंधु उपस्थित थे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे