गरियाबंद

कोरोना से बचने टीकाकरण ही मूलमंत्र -अर्चना
15-Feb-2022 6:49 PM
कोरोना से बचने टीकाकरण ही मूलमंत्र -अर्चना

राजिम, 15 फरवरी। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए टीकाकरण का महाभियान चलाया जा रहा है। इस महाअभियान को सफ ल बनाने जनपद सभापति अर्चना-डॉ. दिलीप साहू ने कहा कि कोरोना संक्रमण के चलते विगत दो वर्षों में हमने बहुतों को खोया है। कोरोना के चलते शिक्षा, व्यापार, खेती-बाड़ी, उद्योग, सब चरमरा गई है। देश व राज्य की आर्थिक स्थिति ठप हुआ है। तीसरी लहर में जिन-जिन लोगों का टीकाकरण हुआ, उन्हें स्वास्थ्य संबंधित नुकसान नहीं हुआ है।

श्रीमती साहू ने अपील की है कि जिनका कोरोना वैक्सिनेशन नहीं हुआ है, वे जल्द वैक्सीन लगवाएं। अपने परिवार एवं अपने आसपास के 15 वर्ष से अधिक आयु समूह के बच्चों, नागरिकों को टीका लगावाने के लिए प्रेरित करें, जिससे वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके।


अन्य पोस्ट