गरियाबंद

अमरजीत ने ध्वजारोहण कर ली परेड की सलामी, शहीदों के परिजनों को किया सम्मानित
27-Jan-2022 6:00 PM
  अमरजीत ने ध्वजारोहण कर ली परेड की सलामी, शहीदों के परिजनों को किया सम्मानित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

गरियाबंद, 27 जनवरी। जिला मुख्यालय गरियाबंद के पुलिस परेड ग्राउंड में  26 जनवरी 73वां गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन गरिमामय माहौल में किया गया। छत्तीसगढ़ शासन के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण, योजना, संस्कृति मंत्री तथा गरियाबंद जिले के प्रभारी मंत्री  अमरजीत भगत ने मुख्य समारोह में ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। मंच पर कलेक्टर  नम्रता गांधी एवं पुलिस अधीक्षक जेआर ठाकुर मौजूद थे। तिरंगा फहराने के बाद सभी उपस्थित नागरिकों ने राष्ट्रगान गाया। समारोह के मुख्य अतिथि श्री भगत ने जनता के नाम मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के संदेश का वाचन किया। मुख्य अतिथि ने खुशहाली के प्रतीक गुब्बारे को आसमान में छोड़ा।

समारोह में परेड कमाण्डर रक्षित निरीक्षक उमेश कुमार राय के निर्देशन में मुख्य अतिथि को सलामी दी गई। मुख्य अतिथि द्वारा प्लाटून कमाण्डर जोहन ध्रुव, यदु राज ठाकुर, स्वामी आत्मानंद स्कूल के छात्र-छात्राओं देवशी शर्मा, प्रीति राव कढ़ारे एवं भावेश साहू को गणतंत्र के महत्ता पर अंग्रेजी माध्यम में प्रस्तुति हेतु स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। साथ ही परेड ग्राउंड मे आकर्षक रंगोली के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मंजरी गुप्ता को सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने शहीद परिवार के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें साल और श्रीफल देकर सम्मानित किया। समारोह में जिला पंचायत अध्यक्ष, नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष, जिला पंचायत सदस्य, जनपद अध्यक्ष,  स्थानीय जनप्रतिनिधि, नागरिकगण एवं जिला के विभागीय, अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

कलेक्टर ने संयुक्त जिला कार्यालय में फहराया तिरंगा 

कलेक्टर नम्रता गांधी ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर सवेरे 8 बजे संयुक्त जिला कार्यालय में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। गांधी ने सभी अधिकारी और कर्मचारियों को गणतंत्र दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दी है। इस अवसर पर अपर कलेक्टर  जेआर चौरसिया, संयुक्त कलेक्टर ऋषा ठाकुर सहित सभी जिला अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। इसके आलाव नगर स्तिथ विभागीय कार्यालयों में विभाग प्रमुखों द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया।

 


अन्य पोस्ट