गरियाबंद

एसपी ने कुल्हाड़ीघाट पहुंचकर ग्रामीणों का जाना हालचाल
27-Dec-2021 4:39 PM
एसपी ने कुल्हाड़ीघाट पहुंचकर ग्रामीणों का जाना हालचाल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 27 दिसंबर।
गरियाबंद पुलिस अधीक्षक जे आर ठाकुर के द्वारा थाना मैनपुर क्षेत्रांतर्गत ग्राम कुल्हाड़ीघाट गए। कुल्हाड़ीघाट के लोगों से बात-चीत कर उनके हाल-चाल जाना।
युवाओं से मुलाकात कर खेल के प्रति रुचि के संबंध में जानकारी लिए। पुलिस अधीक्षक ने कहा विगत कुछ दिनों में ग्राम कुल्हाड़ी घाट में सामुदायिक पुलिसिंग के अंतर्गत खेल कूद का आयोजन किया जाएगा।

भ्रमण के दौरान पुलिस अधीक्षक के द्वारा  कैम्प में निवासरत सीआरपीएफ, सीएएफ, तथा जिला बल के जवानों की समस्या के बारे में जाना, साथ ही साथ कैम्प में निवासरत पुलिस जवानो के द्वारा दैनिक उपयोगी सुविधाओं तथा कैम्प की साफ-सफाई का जायजा लिए।

पुलिस अधीक्षक द्वारा जवानों को स्वस्थ्य रहने के लिए नियमित रूप से व्यायाम करने तथा अपने आस-पास की साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने का निर्देश दिये। भ्रमण के दौरान अनुविभागीय अधिकारी मैनपुर रूपेश डाडे थाना प्रभारी मैनपुर निरीक्षक हर्षवर्धन उपस्थित रहे।
 


अन्य पोस्ट