गरियाबंद

वायएसएस की टीम राजधानी में सम्मानित
14-Dec-2021 5:45 PM
वायएसएस की टीम राजधानी में सम्मानित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 14 दिसंबर।
राजधानी के मेग्नेटो माल स्थित संतोष हाल में वक्ता मंच की मासिक काव्य गोष्ठी में प्रदेश भर से आये 50 से अधिक कवियों ने हिंदी, उर्दू व छत्तीसगढ़ी भाषा में बेहतरीन काव्य पाठ कर समा बांध दिया।

काव्य गोष्ठी के मुख्य अतिथि डॉ. उदयभान सिंह चौहान व अध्यक्षता सुनील पाण्डे ने की। विशेष अतिथि की आसंदी पर राजकुमार मसंद राज, ज्योति शुक्ला एवं डॉ. शिवशरन श्रीवास्तव अमल विराजमान थे। कार्यक्रम का संचालन राजेश पराते, संयोजन शुभम साहू एवं आभार प्रदर्शन ईश्वर साहू द्वारा किया गया।

प्रदेश की सक्रिय सामाजिक व साहित्यिक संस्था वक्ता मंच के द्वारा नवापारा राजिम की सेवाभावी सामाजिक संस्था वायएसएस ग्रुप का उनके उत्कृष्ट सामाजिक कार्यो व गरीबों की सेवा, जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरण, गौ माता की सेवा जैसे कार्य हेतु सम्मान किया गया। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष अजय गोयल, कौशल अग्रवाल, प्रदीप बंगानी, ओम पोद्दार ने यह सम्मान ग्रहण किया। सम्मानित होने पर नगरवासियों ने खुशी व्यक्त करते हुए बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।

कार्यक्रम के समापन सत्र में देश के सीडीएस जनरल बिपिन रावत व उनके साथ शहादत प्राप्त सेना के शीर्ष अधिकारियों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
 


अन्य पोस्ट