गरियाबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबन्द, 3 दिसंबर। कलेक्टर निलेश कुमार क्षीरसागर गुरूवार को अपने दौरे के दौरान गरियाबन्द स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल, गरियाबंद, छुरा व फिंगेश्वर का निरीक्षण किया।
उन्होंने स्कूल भवन और परिसर में चल रहे निर्माण कार्य की जानकारी ली और शीघ्रता से पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि स्कूल भवन पूर्ण होने के उपरांत अन्य व्यवस्थाएं भी की जायेगी। क्लास रूम अवलोकन के दौरान उन्होंने बच्चों से आत्मीय बातचीत करते हुए उन्होंने छात्रों से उनकी पढ़ाई के बारे में जानकारी ली तथा उन्हें सफलता के टिप्स दिए।
उन्होंने कहा कि हम अच्छा स्कूल तैयार कर रहे है, बिल्डिंग को अपग्रेड किया जा रहा है, शिक्षकों की व्यवस्था की जा रही है। लेकिन सही मायनों में अच्छा रिजल्ट ही स्कूल को बेहतर बनाता है। जब कलेक्टर ने पूछा कि यह स्कूल आप सभी के लिए कितना महत्व रखता है, तो बच्चों ने इसे जीवन निर्माण की महत्वपूर्ण पड़ाव बताया। इसके अलावा गणित और अंग्रेजी के भी सवाल बच्चों से पूछा गया।
विद्यार्थियों के जवाब से कलेक्टर संतुष्ट हुए और उन्हें शाबासी दी। इस दौरान शाला भवन का अधिकारियों द्वारा निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष खोमन चंद्राकर, सीईओ जिला पंचायत संदीप अग्रवाल, अनुविभागीय अधिकारी छुरा शीतल बंसल, डीईओ करमन खटकर, डीएमसी श्याम चंद्राकर, एसडीओ आरईएस अरुण वर्मा, बीईओ चंद्रशेखर मिश्रा, अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।