गरियाबंद

आईएसबीएम विवि में दो दिनी कार्यशाला
03-Dec-2021 5:47 PM
आईएसबीएम विवि में दो दिनी कार्यशाला

छुरा, 3 दिसंबर। आईएसबीएम विश्वविद्यालय के विज्ञान संकाय, अभियांत्रिकी व प्रौद्योगिकी संकाय, फार्मेसी  संकाय  तथा विज्ञान क्लब के सयुक्त तत्वधान में  3 और 4 दिसंबर को दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा, जिसका विषय  एनालिटिक टेक्नीक्स यूज्ड इन नैनोटेक्नोलॉजी है।

कार्यक्रम में मुख्य वक्ता डॉ. एन. पवन कुमार, मातृश्री इंजिनीरिंग कॉलेज हैदराबाद,  डॉ.विकास दुबे बी आई टी रायपुर, डॉ.एन के स्वामी, डीन एकेडमिक आईएसबीएम विश्विद्यालय गरियाबंद, डॉ.अरुण कुमार सिंग, आईएसबीएम विश्विद्यालय छुरा गरियाबंद, डॉ.सोहन लाल साहू, एच ओ डी स्कूल ऑफ साइंस आईएसबीएम विश्विद्यालय छुरा गरियाबंद, डॉ.पूनम वर्मा आईएसबीएम विश्विद्यालय छुरा गरियाबंद , मिस स्वाति डी. , तेलंगाना सोशल वेलफेयर रेसिडेंशियल डिग्री कॉलेज फॉर वूमेन, वक्तव्य देंगी। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. आनंद महलवार, कुलसचिव डॉ.बीपी भोल एवं अकादमिक अधिष्ठाता डॉ.एन.कुमार स्वामी, डॉ.भूपेंद्र साहू  डीएसडब्लू भी उपस्थित रहेंगे। सभी मंचासीन अतिथियों का  उद्बोधन होगा।
 


अन्य पोस्ट