गरियाबंद

मकान टैक्स आधा करने भाजपा नेता ने ज्ञापन सौंपा
22-Nov-2021 4:51 PM
मकान टैक्स आधा करने भाजपा नेता ने ज्ञापन सौंपा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 22 नवंबर।
तुंहर सरकार-तुंहर द्वार शिविर में भाजपा पिछड़ावर्ग मोर्चा के जिला महामंत्री भूपेंद्र सोनी ने सरकार से नगरीय निकाय क्षेत्रों में टैक्स को आधा करने आवेदन सौंपा है।

ज्ञात हो कि सरकार द्वारा शहरी क्षेत्रों में जनता की समस्याओं से रुबरु होने तथा योजनाओं का लाभ दिलाने तुंहर सरकार-तुंहर द्वार अभियान चलाया जा रहा है। भूपेन्द्र सोनी ने वार्ड क्रमांक 20 में आयोजित शिविर में पहुंचकर चुनावी घोषणा पत्र अनुसार निकाय क्षेत्रों में मकान टैक्स कम करने ज्ञापन सौंपा। सोनी ने मांग की है कि कांग्रेस पार्टी ने चुनाव पूर्व अपने घोषणा पत्र में मकान टैक्स आधा करने का घोषणा किया था, लेकिन ढाई साल बीतने के बाद भी वादा पूर्ण नहीं किया गया है। ज्ञापन के माध्यम से घोषणा पत्रानुसार निकाय क्षेत्रों में मकान टैक्स आधा करने हेतु मांग किया गया।

ज्ञापन देने भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला महामंत्री रेशम हुंदल, मंडल अध्यक्ष इमरान सोलंकी, मुकेश निषाद, वीरेंद्र साहू उपस्थित थे।
 


अन्य पोस्ट