गरियाबंद

नल जल व्यवस्था व विकास कार्यों का भूमिपूजन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा राजिम, 28 अगस्त। ग्राम कुर्रा में जल जीवन मिशन अंतर्गत नल जल व्यवस्था के लिए 91.77 लाख रूपये के विकास कार्यों का शुक्रवार दोपहर भूमिपूजन कार्यक्रम संपन्न हुआ। भूमिपूजन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद सुनील सोनी, अध्यक्षता विधायक धनेंद्र साहू ने की। विशेष अतिथि के रूप अपेक्स बैंक के पूर्व अध्यक्ष अशोक बजाज, जनपद पंचायत अभनपुर अध्यक्ष देवनंदनी साहू, उपाध्यक्ष राजू बारले, जिला पंचायत सदस्य चन्द्रकला धु्रव, जनपद सदस्य अभनपुर कमलनारायण साहू, नवापारा भाजपा मंडल अध्यक्ष उमेश यादव उपस्थित थे।
श्री सोनी ने कहा कि जल जीवन मिशन केंद्र की एक महत्वाकांक्षी योजना है। जिसका मुख्य उद्देश्य घर-घर तक पेयजल की आपूर्ति करना होता है। आज तेजी से सूखते स्रोतों को देखते हुए प्रशासन घर-घर तक पानी पहुंचाने के लिए मिशन को चला रही है। इसके अलावा उन्होंने केंद्र सरकार की आवास योजना, उज्जवला योजना व स्वच्छता योजना का भी जानकारी दी। विधायक धनेन्द्र साहू ने कहा कि जल जीवन मिशन राज्य की महत्वाकांक्षी योजनाओं है। भूपेश सरकार इसे लेकर पूरी तरह सक्रिय है और योजना को हर गांव में पहुंचाने का काम कर रही है। अभनपुर क्षेत्र के 40 से ज्यादा गांवों में यह योजना चल रही है। इस मिशन से ग्रामीणों को पानी की समस्या से निजात मिलेगी।
अब महिलाओं को दूर दूर तक जाकर पानी भरने की जरुरत नहीं है। आपके घर तक नल कनेक्शन आयेगा और पानी मिलेगा। इस दौरान उन्होने सरपंच गोवर्धन तारक की मांग पर कुर्रावासियों को तालाब किनारे दशगात्र कार्यक्रम के लिए टीनशेड के लिए स्वीकृति प्रदान की। अपेक्स बैंक के पूर्व अध्यक्ष अशोक बजाज ने कहा कि यह मिशन ग्रामीणों के लिए वरदान साबित होगा। ग्रामीणों के लिए पानी की समस्या दूर होगी। सरपंच गोवर्धन तारक ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए गाँव में नल जल शुल्क को आधा करने की बात कही और ग्रामीणों की ओर से ज्योति कलश स्थापना, रंगमच निर्माण व पक्का नाली निर्माण की मांग की और उसे जल्द स्वीकृति कराने की बात कही। कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन सचिव प्यारेलाल रात्रे ने किया।
कार्यक्रम में उपसरपंच डमेश साहू, जगेश्वर साहू, सुमीत सिन्हा, तिजिया बाई, गीता बाई गिलहरे, गीता सतनामी, धनेश्वरी साहू, सुमन गिलहरे, दानी गिलहरे, महेत्तरु करकेल, गैंदलाल महेश्वरी, शांति तारक, खेलावन तारक, अमरीका साहू, चंदा बाई निर्मलकर, रुपई बाई साहू, गोपी यादव, जनी यादव, कीर्ति धु्रव, कामिन तारक, भूपेश साहू, लक्षमण साहू, सनत नगारची, नारायण साहू, धनराज मध्यानी, चतुर जगत, जीत सिंह, दयालुराम गाड़ा, चन्द्रहास साहू, सौरभ शर्मा, सभापति संध्या राव, नवल साहू, कैलाश तिवारी, पार्षद हेमंत साहनी, पार्षद प्रतिनिधि अर्जुन साहू, फागुराम देवांगन, संजय बंगानी, मयाराम साहू, मिथलेश साहू, योगेन्द्र धु्रव, एल्डरमेन रामा यादव, ब्लॉक उपाध्यक्ष राकेश सोनकर, मेघनाथ साहू, रामरतन निषाद, अहमद रिजवी, अनुभव जैन, दीपक कोहली सहित ग्रामवासी उपस्थित थे।