दुर्ग

करदाताओं ने अवकाश का उठाया लाभ, कार्यालय आकर जमा कराये दो लाख
01-Mar-2021 5:38 PM
करदाताओं ने अवकाश का उठाया लाभ, कार्यालय आकर जमा कराये  दो लाख

दुर्ग, 1 मार्च। निगम आयुक्त इंद्रजीत बर्मन के निर्देशानुसार नगर निगम का टैक्स विभाग रविवार अवकाश होने के उपरांत भी करदाताओं की सुविधा के लिए खोला गया था। शहर के लगभग 63 करदाताओं ने इस सुविधा का लाभ उठाया और वे 198620 टैक्स जमा कराकर रसीद प्राप्त किए। इस संबंध में आयुक्त ने बताया नगर निगम दुर्ग में शासन द्वारा अधिकृत स्पैरो कंपनी के द्वारा टैक्स की वसूली की जाती है। स्पैरो कंपनी के टैक्स कलेक्टर जब वार्डो  में करदाताओं के यहां जाते हैं तो बहुत से करदाता अपने आवास पर नहीं मिलते वे अपने काम या नौकरी पर निकल जाते हैं जिसके कारण रविवार अवकाश के दिन टैक्स विभाग को खुला रखने की योजना बनाई गई है। अब 31 मार्च तक  छुट्टी के दिनों में भी कार्यालय को खुला रखा जाएगा, ताकि ऐसे करदाता जो टैक्स जमा नहीं कर पा रहे हैं वे छुट्टी के दिन निगम कार्यालय आकर अपना टैक्स जमा करा सकेंगे।  करदाताओं से अपील है कि वे निगम कार्यालय में अवकाश के दिन आकर अपने संपत्ति के टैक्स की संपूर्ण जानकारी और डिमांड की जानकारी लेकर बकाया सहित सनहाल टैक्स को जमा करा कर नगर निगम को सहयोग प्रदान करें ।  
 


अन्य पोस्ट