दुर्ग

दुर्ग, 16 फरवरी। कोरोना संक्रमण के बचाव के लिए अब कोविशील्ड वैक्सीन का दूसरा डोज भी लगना शुरू हो गया है। सोमवार को 310 कोरोना वॉरियर्स को दूसरा डोज लगाया गया। इसके पहले 13 फरवरी को 67 लोगों को दूसरा डोज दिया गया था। अब तक जिले में 20853 लोगों को कोरोना टीके के पहला डोज लगाया जा चुका है।
सोमवार को 1483 लोगों को कोरोना टीके का पहला डोज दिया गया, जबकि टीके के लिए 2900 का लक्ष्य रखा गया था। स्थिति स्पष्ट है कि लक्ष्य के विरूद्ध करीब आधे लोग टीका लगवाने सेंटर नहीं पहुंचे। कोरोना टीकाकरण एक माह पूरा हो गया। 16 जनवरी को कोविशील्ड वैक्सीन लगाने की प्रक्रिया शुरू हुई थी। प्रथम चरण में स्वास्थ्य विभाग के फ्रंट लाइन कोरोना वॉरियर्स को टीका लगाया गया। द्वितीय चरण में इसमें 4 अन्य विभाग और जोड़ दिए गए, जिसमें पुलिस, राजस्व, पंचायत व नगरीय निकाय के कर्मचारी शामिल थे। अब तक इन चारों विभागों के 6540 कर्मचारियों को कोरोना के टीके लगाए जा चुके हैं, जबकि स्वास्थ्य विभाग के 13936 कर्मचारियों को टीके लगाए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग के 17687 तथा अन्य 4 विभागों के 15663 कर्मचारियों को कोरोना टीका लगाने चिन्हांकित किया गया है।