दुर्ग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 4 जुलाई। नगर पालिक निगम भिलाई के सभागार में प्रधानमंत्री आवास योजना मोर मकान-मोर आस घटक अंतर्गत निर्मित भूतल के मकानों का आबंटन किया गया। लाटरी में 13 वरिष्ठजन एवं दिव्यांगजन हितग्राहियों को शामिल कर आवास आबंटन किया गया। प्रमुख स्थल सूर्या विहार के पीछे 1 एवं कृष्णा इंजीनियरिंग कालेज के पीछे 12 मकानों का आाबंटन किया गया है। महापौर नीरज पाल, सभापति गिरवर बंटी साहू एवं एमआईसी सदस्य साकेत चंद्राकर के उपस्थित में वरिष्ठ/दिव्यांगजन के 6 एवं सामान्य के 7 हितग्राहियों की लाटरी निकाली गई।
हितग्राहियो ने कहा यह हमारा सपना था कि हमे अपना स्वयं का मकान मिले। यह सरकार एवं नगर निगम भिलाई के प्रयास से ही सफल हो पाया है, हम सब बहुत खुश है। आवास आबंटन के दौरान अजीत तिग्गा, वीनिता वर्मा, आवास प्रभारी विद्याधर देवांगन, नम्रता सिंह ठाकुर, जागेश्वर साहू, महेत्तर सोनी, थलेश्वर जोशी, सी.एल.टी.सी. किरण चतुर्वेदी, आदित्य ठाकुर, उत्पल शर्मा आदि उपस्थित रहे।