दुर्ग

रविशंकर स्टेडियम की जल्द बदलेगी तस्वीर
04-Jul-2025 7:08 PM
रविशंकर स्टेडियम की जल्द बदलेगी तस्वीर

कलेक्टर ने सीएससीए को भेजा प्रस्ताव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 4 जुलाई।
देश को अंतर्राष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी देने वाले दुर्ग के पं. रविशंकर स्टेडियम की जल्द तस्वीर बदलेगी। वर्तमान में जर्जर व दयनीय स्टेडियम को नया स्वरुप देने दुर्ग जिला क्रीड़ांगन समिति के अध्यक्ष व कलेक्टर द्वारा छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ (सीएससीए) के जरिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को लीज पर हैंडओवर कर दिया गया है।
इस संबंध में दुर्ग शहर विधायक गजेन्द्र यादव के पहल पर कलेक्टर अभिजीत सिंह द्वारा स्टेडियम के लैंड यूज, निर्माण कार्य और अन्य कार्ययोजना से संबंधित प्रस्ताव तैयार कर छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेेट संघ को प्रेषित किया गया है। यह प्रस्ताव छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ को मिल भी गया है। जिसके बाद छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ भी हरकत में आ गया है। बीसीसीआई द्वारा स्टेडियम को नए सिरे से सर्वसुविधायुक्त स्टेडियम बनाने से जुड़े प्रतिक्रिया में छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के बोर्ड मेंबर अजय तिवारी ने बताया कि स्टेडियम को नया स्वरुप देने की प्रक्रिया प्रगति पर है।


 

इसे लेकर छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के अध्यक्ष बलदेव सिंह भाटिया (पप्पू भाटिया) और सीसीपीएल के डायरेक्टर विजय शाह के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल 6 जुलाई को दोपहर 12 बजे पं. रविशंकर स्टेडियम पहुंचेगा और स्टेडियम का मौका मुआयना कर नया स्वरुप देने कार्ययोजना को गति दी जाएगी। प्रतिनिधि मंडल में बीसीसीआई के सदस्य भी शामिल होंगे।
छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के बोर्ड मेंबर अजय तिवारी ने बताया कि छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के साथ भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सदस्यों का दुर्ग आगमन पं. रविशंकर स्टेडियम को नया स्वरुप देने की दिशा में नए अध्याय की शुरुआत होगी। स्टेडियम का नए सिरे से कायाकल्प होने से यहां अंतर्राष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्तर के मैच देखने खेलप्रेमियों को अवसर मिलेगा। साथ ही यह स्टेडियम उभरते खिलाडिय़ों  को अंतर्राष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा साबित करने के लिए बड़ा मंच प्रदान करेगा।
उरला में चिकित्सक नियुक्त नहीं
दुर्ग, 4 जुलाई। 1 जुलाई को शासन द्वारा जारी सूची में देखा जांचा, लेकिन उसमें आईएचएसडीपी कॉलोनी उरला के हमर क्लिनिक में कहीं भी उरला आईएचएसडीपी कॉलोनी में चिकित्सक नियुक्ति नहीं हुई है, जो कि काफी अफसोशजनक है क्योंकि यहां काफी लंबे अरसे से मांग की जा रही हैं, जबकि दुर्ग के जिला अस्पताल के नजदीकी क्षेत्रों में बने हमर क्लिनिक में चिकित्सकों की व्यवस्था है जबकि जिनके पास आने जाने के साधन नहीं हैं व दूर होने के बाद भी यहां नियुक्ति नहीं की गई है।


अन्य पोस्ट