दुर्ग

छग स्टेट सीनियर व महिला फिडे रेटेड शतरंज चैंपियनशिप का शुभारंभ
04-Jul-2025 2:30 PM
छग स्टेट सीनियर व महिला फिडे रेटेड शतरंज चैंपियनशिप का शुभारंभ

नशे व सोशल मीडिया की लत से रहे दूर, शतरंज को बनाए कैरियर-एसएसपी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 4 जुलाई। स्टेट सीनियर एवं महिला फिडे रेटेड शतरंज चैंपियनशिप 2025 का भव्य शुभारंभ 3 जुलाई को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य में  किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता भिलाई जैन समाज के अध्यक्ष मुकेश जैन  तथा विशेष अतिथि के रूप में दुर्ग के समाजसेवी कैलाश जैन बरमेचा उपस्थित थे। प्रदेश शतरंज संघ के सह सचिव एवं जिला शतरंज संघ दुर्ग के अध्यक्ष ईश्वर सिंह राजपूत, सचिव  तुलसी सोनी ने बताया कि इस दिनांक 3 से 6 जुलाई  तक चलने वाली इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता का आयोजन छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ के तत्वाधान में खेल एवं युवा कल्याण विभाग के सहयोग से जिला शतरंज संघ दुर्ग द्वारा आयोजित है।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में एसएसपी ने अपने प्रेरणादायक उद्बोधन में शतरंज के वैश्विक महत्व, मानसिक विकास में इसकी भूमिका, और भारत के शीर्ष 10 विश्व स्तरीय खिलाडिय़ों की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए युवाओं को नशे व सोशल मीडिया की लत से दूर रहकर शतरंज जैसे बौद्धिक खेल में करियर बनाने की प्रेरणा देते हुए सभी खिलाडिय़ों को शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम के अध्यक्ष मुकेश जैन ने आयोजन समिति की सराहना करते हुए सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएँ दीं और कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं युवा प्रतिभाओं को मंच प्रदान करती हैं। विशेष अतिथि समाजसेवी कैलाश जैन बरमेचा ने शतरंज को जीवन का दर्पण बताया तथा इसे आत्मनिरीक्षण और निर्णय क्षमता का आधार बताया। श्री बरमेचा जी ने कहा कि जीवन में हर व्यक्ति महत्वपूर्ण होता है और शतरंज इस विचार को व्यवहारिक रूप से दर्शाता है। उनके जय घोष जय शतरंज जय छत्तीसगढ़ से साभार गूंज उठा।  प्रदेश शतरंज संघ के सह सचिव एवं जिला शतरंज संघ के अध्यक्ष ईश्वर सिंह राजपूत,प्रदेश शतरंज संघ के सह सचिव विकाश शर्मा,सुबोध कुमार सिंह, इंटरनेशनल आर्बिटर अनीस अंसारी,अलंकार भिवगड़े मचासिन थे।

 

मुख्य अतिथि श्री विजय अग्रवाल एवं अतिथियों द्वारा शतरंज की चाल चलकर राज्य शतरंज चैंपियनशिप का शुभारम्भ किया गया। प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ के 20 प्रमुख जिलों से 241  प्रतिभावान शतरंज खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। जिसमें 96 खिलाड़ी अंतराष्ट्रीय वरीयता प्राप्त खिलाड़ी हैं।यह आयोजन खिलाडिय़ों के लिए राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आगे बढऩे का एक सशक्त मंच प्रदान करेगा।


अन्य पोस्ट