दुर्ग

डरा-धमकाने वाला नाबालिग गिरफ्तार
04-Jul-2025 7:03 PM
 डरा-धमकाने वाला नाबालिग गिरफ्तार

दुर्ग, 4 जुलाई। जिला अस्पताल के मर्चुरी के सामने धारदार चाकू लहरा कर आने जाने वाले को डराने धमकाने वाले आरोपी को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
आरोपी के खिलाफ धारा 25-27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। विधि से संघर्षरत बालक के कब्जे से एक धारदार चाकू जब्त किया गया है। पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि जिला अस्पताल के मर्चुरी के पास एक व्यक्ति धारदार चाकू लेकर आने जाने वाले लोगों को डरा रहा है इससे क्षेत्र में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने नाबालिग को पकड़ा। उसके पास से चाकू बरामद किया गया है।विधि से संघर्षरत बालक को न्यायालय मे न्यायिक रिमांड पर पेश किया गया है।
 इस कार्रवाई में प्रधान आरक्षक छत्रपाल नेताम, आरक्षक शरद सिंह, संदीप सिंह की उल्लेखनीय भूमिका रही।


अन्य पोस्ट