दुर्ग

बाबा बर्फानी महाराज की पुण्यतिथि पर भंडारा
15-Feb-2021 6:58 PM
बाबा बर्फानी महाराज की पुण्यतिथि पर भंडारा

धमधा, 15 फरवरी। राम मंदिर प्रांगण में बाबा बर्फानी महाराज की पुण्यतिथि  पर भंडारा का आयोजन किया गया। बिहारी बाबा के नेतृत्व से सुनीता विनीता अग्रवाल ने भी विशेष सहयोग किया।  बाबा बर्फानी महाराज की पूजा करने के बाद साधु संतों को भोजन कराया।। इसके बाद देवकर नगर पंचायत के सभी गणमान्य नागरिकों को विशेष भोजन कराया गया। इसमें मिष्ठान दाल चावल सब्जी पापड़ खीर पूड़ी रायता आदि गणमान्य नागरिकों को खिलाया गया। पहली बार राम मंदिर प्रांगण में इस प्रकार का आयोजन हुआ। जिसमें  साजा ब्लॉक तहसीलदार भी उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट