दुर्ग

बजट पर सुझाव व समस्या के लिए वार्ड पहुंचे महापौर ने अमृत मिशन के अधिकारियों को लगायी फटकार
14-Feb-2021 4:29 PM
बजट पर सुझाव व समस्या के लिए वार्ड पहुंचे महापौर ने अमृत मिशन के अधिकारियों को लगायी फटकार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 14 फरवरी। 
निगम के वार्डों में पार्षदों और वार्ड निवासियों की मांग और सुविधाओं को प्राथमिकता दी जाएगी । उनकी मंशा के अनुसार विकास कार्यों को मूर्त रूप दिया जाएगा । इस संबंध में  महापौर धीरज बाकलीवाल ने आज शंकर नगर वार्ड 10 शंकर नगर वार्ड 11 मोहन नगर वार्ड 12 मोहन नगर वार्ड 13,  बघेरा, और कातुलबोर्ड वार्ड 59 में भ्रमण किया।  

उन्होंने  वार्ड पार्षदों से मुलाकात कर  बजट पर सुझाव और समस्याओं की जानकारी दी। पार्षदों ने  अमृत मिशन के तहत  विकास कार्य की समस्या से महापौर का वक्त कराएं।  महापौर ने अमृत मिशन के अधिकारियों को फटकार लगाई  व उनके कार्यों पर नाराजगी व्यक्त किए। वार्डों में  अमृत मिशन के तहत् पाईप लाईन और कनेक्शन के कार्यों का निरीक्षण किए।  उन्होंने निगम और अमृत मिशन के अधिकारियों को पार्षदों की मांग और जनता की आवश्यकता अनुसार कार्यों को जल्द प्राथमिकता से पूरा करने के निर्देश दिए।  

उल्लेखनीय है कि शहर विकास की दिशा में महापौर धीरज बाकलीवाल द्वारा वार्ड, वार्ड जाकर पार्षदों से संपर्क कर उनके वार्डों में विकास कार्यों के लिए जानकारी  ले रहे हैं ।  उन्होंने वार्ड पार्षदों से उनके वार्डों  में आम नागरिकों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर निगम के बजट पर प्रावधान करने के लिए पार्षदों से चर्चा किए ।  उन्होंने पार्षदों से कहा आपके वार्ड की जनता की सुविधा के अनुसार कार्य किया जाएगा। इस दौरान पार्षद मनीष साहू चमेली साहू,  कुमारी बाई साहू,  एल्डरमेन अजय गुप्ता,सह अभियंता जगदीश केशरवानी,स्वस्थ्य अधिकारी दुर्गेश गुप्ता, निगम अधिकारी  प्रभारी सहायक अभियंता जगदीश केसरवानी स्वास्थ्य अधिकारी दुर्गेश गुप्ता एवं अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे  । 
 


अन्य पोस्ट