दुर्ग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 13 फरवरी।साहू समाज दुर्ग जिला युवा प्रकोष्ठ व साहू मित्र सभा भिलाई नगर के संयुक्त तत्वावधान में आज सम्पन्न बैठक में जिला संयोजक जितेंद्र साहू, विपुल साहू, धनंजय साहू ने समाज के युवाओं को सामाजिक गतिविधियों से जोडऩे के लिए मोबाइल वार्मिंग पर चर्चा की और साहू सदन दुर्ग में प्रत्येक रविवार सुबह 10 बजे से 3 बजे तक युवाओं के लिए सम्पर्क आनलाइन कार्यक्रम की जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि इससे किसी भी प्रकार के सहयोग का तत्काल निराकरण किया जायेगा। युवा प्रकोष्ठ साहू मित्र सभा के संयोजक सनत साहू, हर्ष देव साहू, सुमेश्वर साहू ने युवाओं को रोजगार मूलक योजनाओं के साथ-साथ कैरियर गाइडेंस से जोडऩे की जानकारी दी। भूषण साहू, पुरन साहू, पोसू साहू, मनोज साहू, प्रवीण साहू, मुकेश, अजीत साहू, दीपक साहू, किशन साहू, महेश साहू, महेश, गौरव, गोपाल हिरवानी ने भी बैठक को सम्बोधित किया। छत्रपाल साहू, दिनेश हिरवानी, प्रेम चंद साहू ने 144 सप्ताह से स्वच्छता अभियान चलाने का उल्लेख करते हुए कहा कि हौसला बुलंद हो तो निश्चित रूप से लोग जुड़ते चले जाते हैं। टीआर साहू संयोजक अधिकारी कर्मचारी प्रकोष्ठ दुर्ग, खिलेन्द साहू, आर लखेन्द साहू, फूलचंद साहू, धनसाय साहू ने भी युवाओं को जोडऩे के लिए सुझाव दिए। हर्ष देव साहू उप संयोजक युवा प्रकोष्ठ साहू मित्र सभा ने बैठक का संचालन किया।