दुर्ग

सडक़ पर जला आईल डाला, जुर्माना
11-Feb-2021 4:33 PM
सडक़ पर जला आईल डाला, जुर्माना

दुर्ग, 11 फरवरी। आयुक्त इंद्रजीत बर्मन द्वारा सुराना कॉलेज वार्ड और कसारीडीह वार्ड में सफाई कार्य का निरीक्षण किया गया। उन्होंने स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित कर कहा कि कचरा गंदगी करने वालों और डिस्पोजल विक्रय करने वालों पर कार्रवाई करें । उन पर जुर्माना लगायें। इस कड़ी में स्वास्थ्य अधिकारी दुर्गेश गुप्ता, स्वच्छता निरीक्षक मेनसिंग मंडावी, दरोगा राजू सिंग ने आयुक्त के निर्देशानुसार अस्पताल वार्ड, रायपुर नाका क्षेत्र, कचहरी वार्ड, आजाद वार्ड, सुराना कालेज वार्ड, कसारीडीह वार्ड का भ्रमण कर कचरा और गंदगी करने वालों पर कार्रवाई की गई। मीलपारा वार्ड में सविता फ्रेब्रिकेशन द्वारा जला आईल सडक़ पर डालने पर 2000 रु. जुर्माना लिया गया वहीं कसारीडीह नाला में पंकज राठी द्वारा कचरा डाले जाने पर उनसे 3000 रु. जुर्माना लगाया गया। अमला ने हिदायत व समझाईश दिया गया कि दोबारा गंदगी करने पर जुर्माने की राशि अधिक ली जाएगी।
 


अन्य पोस्ट