दुर्ग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 10 फरवरी। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के अंतर्गत नेहरू युवा केन्द्र द्वारा जिला युवा मंडल पुरस्कार के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया है, जिसके अंतर्गत दुर्ग, धमधा, पाटन विकासखण्ड के पंजीकृत युवा मंडल/महिला मंडल जिसने समाज सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किया है, आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। जिले में एक युवा मंडल को वर्ष 2020-21 (1 अप्रैल 2019 से 31 मार्च 2020) में किए गए उल्लेखनीय कार्यों के आधार पर मूल्यांकन कर चयनित किया जाएगा। इसमें समाज सेवा से संबंधित जैसे-स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन, व्यावसायिक प्रशिक्षण कार्यक्रम, सामुदायिक परिसंपति, साक्षरता कार्यक्रम, महिला सशक्तिकरण, सांस्कृतिक कार्यक्रम स्वरोजगार संबंधी गतिविधि, राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय दिवस एवं सप्ताह का आयोजन, सामाजिक बुराई एवं स्थानीय समस्याओं को मिटाना, समाज कल्याण, स्वच्छता कार्यक्रम, खेलकूद एवं अन्य गतिविधियों में किए गए कार्य शामिल हैं। चयनित युवा मंडल को 25000 रुपए नगद एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा, निर्धारित प्रपत्र नेहरू युवा केन्द्र, एमआईजी 729 गोल पानी टंकी के पास पद्मनाभपुर से प्राप्त किया जा सकता है। आवेदन की अंतिम तिथि 14 फरवरी निर्धारित किया गया है।