दुर्ग

ओसियन इलेवन रायपुर को हरा कर नाज इलेवन भिलाई बना विजेता
29-Jan-2021 6:59 PM
  ओसियन इलेवन रायपुर को हरा कर नाज इलेवन भिलाई बना विजेता

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

उतई, 29 जनवरी। रिसाली चंैपियन ट्रॉफी रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता में ओसियन इलेवन रायपुर को हरा कर नाज इलेवन भिलाई विजेता बना।

रिसाली चंैपियन ट्रॉफी रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता रिसाली का फाइनल मैच नार्थ इलेवन भिलाई और ओसियन इलेवन रायपुर के बीच खेला गया, जिसमें ओसियन इलेवन टॉस जीतकर कर क्षेत्ररक्षण करने का फैसला लिया।

पहले बल्लेबाजी करने उतने नाज इलेवन भिलाई ने धमाकेदार शुरुआत करते हुए निर्धारित 10 ओवर में 121 रनों का  स्कोर खड़ा किया। ओसियन इलेवन टीम शुरु से ही लडख़ड़ाते हुए नजर आई और 10 ओवरों पर केवल 85 रन ही बना पाई। इस प्रकर ओसियन इलेवन को 36 रनों से हार कर नाज इलेवन भिलाई विजेता बना।

 रिसाली चैपियन ट्रॉफी के समापन व पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू थे। उन्होंने खिलाडिय़ों संबोधित करते हुए कहा कि खेल के मैदान में कोई नहीं हारता, एक विजेता होता है तो दूसरा उपविजेता, इसलिए हर खिलाडिय़ों को हमेशा खेल भवना के साथ मैदान में उतरना चाहिए।

चंैपियन ट्रॉफी के संरक्षक हर्ष साहू व आयोजक तारन टंडन को बधाई देते हुए कहा कि नवनिर्मित रिसाली नगर निगम में इस प्रकार के सफल आयोजन आप दोनों की कड़ी मेहनत और लगन का ही नतीजा है। इस चंैपियन ट्रॉफी के विजेता टीम को एक लाख रुपय नगद व चैपियन ट्रॉफी के साथ सम्मानित किया तथा उपविजेता टीम को पच्चास हजार नगद व चैपियन ट्रॉफी दिया गया।


अन्य पोस्ट