दुर्ग

मुकेश वर्मा बने इंटरनेशनल ह्यूमन राइट्स के प्रदेश प्रवक्ता
02-Jan-2021 7:16 PM
मुकेश वर्मा बने इंटरनेशनल ह्यूमन राइट्स के प्रदेश प्रवक्ता

भिलाईनगर 2 जनवरी । इंटरनेशनल ह्यूमन राइट्स के द्वारा समाज  लोजपा नेता मुकेश वर्मा के कार्यों को देखते हुए छत्तीसगढ़ प्रदेश का प्रवक्ता नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति राष्ट्रीय महासचिव अरविंद बघेरिया की अनुशंसा पर राष्ट्रीय अध्यक्ष डेविड राज के द्वारा की गई है। इस अवसर पर अनेक लोगों ने मुकेश को बधाइयां दी हैं और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। ज्ञात हो कि श्री वर्मा पिछले 20- 22 सालों से लगातार विभिन्न सामाजिक संगठनों एवं स्वयंसेवी संस्थाओं में रहकर जन सेवा करते आ रहे हैं।  जिसको देखते हुए उन्हें प्रदेश प्रवक्ता बनाया गया है। बधाई देने वालों में मुख्य रूप से अखिलेश श्रीवास्तव, ओमप्रकाश ढीमर,बी.अरूण नायडू,तरुण निहाल,  सुदेश नाग,रजत वर्मा,अजीत शाह, गुरदीप सिंह, शांति देवी कोरी, विद्या देवी, रीता गुप्ता, इंदु देवी, सुशीला सिंह शामिल हैं।
 


अन्य पोस्ट