दुर्ग

कोरोना वैक्सीन के तीन सेंटरों में ड्राई रन, कलेक्टर ने देखी प्रक्रिया
02-Jan-2021 7:10 PM
कोरोना वैक्सीन के तीन सेंटरों में  ड्राई रन, कलेक्टर ने देखी प्रक्रिया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाईनगर, 2 जनवरी।
आज दुर्ग जिले के 3 सेंटरों में कोरोना वैक्सीन के ड्राई रन (पूर्वाभ्यास) किया गया। कोरोना टीकाकरण का प्रथम चरण जनवरी के तृतीय सप्ताह में शुरू होने की संभावना है। कैसे टीकाकरण की संपूर्ण प्रक्रिया को स्वास्थ्य विभाग द्वारा पूरा किया जाएगा। इस टीकाकरण के दौरान कितना समय लगेगा और किन-किन प्रक्रियाओं के तहत टीकाकरण लगवाने वाले व्यक्तियों को होकर गुजरना पड़ेगा। पूरी जानकारी लेने दुर्ग कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे स्वास्थ्य विभाग द्वारा बनाए गए तीन सेंटर में से एक झाड़ू राम देवांगन स्कूल पहुंचे।

टीकाकरण सेंटर जाकर ड्राई रन का अवलोकन किया। वहीं भिलाई के निजी कॉलेज में टीकाकरण प्रक्रिया को जानने के लिए की डिप्टी कलेक्टर दिव्या वैष्णव पहुंची। स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी ड्राई रन में शामिल होकर जमीनी हकीकत से रूबरू हुए। इस दौरान जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गंभीर सिंह ठाकुर  टीकाकरण अधिकारी मौजूद रहे। ड्राई रन पूर्वाभ्यास के लिए  3 जगह वैक्सीन सेंटर बनाए गए, जिसमें झाड़ूराम देवांगन स्कूल दुर्ग, निजी कॉलेज कोहका एवं पाटन हायर सेकेंडरी स्कूल शामिल हैं। इस पूर्वाभ्यास कार्यक्रम में 25 लोगों की टीम बनाई गई थी। हर दल में 5 लोग शामिल थे।
 


अन्य पोस्ट