दुर्ग

संविधान की प्रस्तावना पढ़ी, किसान आंदोलन का समर्थन करने का संकल्प
02-Jan-2021 5:49 PM
संविधान की प्रस्तावना पढ़ी, किसान आंदोलन का समर्थन करने का संकल्प

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 2 जनवरी।
संविधान की रक्षा करने और कृषि कानूनों के खिलाफ  किसानों के आंदोलन का समर्थन करने का संकल्प लिया गया।

केंद्र के तीन कृषि कानूनों को रद्द करने, कृषि उपज के न्यूनतम मूल्य के लिए गारंटी कानून बनाने आदि मांगों को लेकर 36 दिनों से दिल्ली की सीमाओं में बैठकर आंदोलन कर रहे किसानों के संगठनों के आह्वान पर कल देश में संविधान संकल्प दिवस मनाया गया। इसी के अंतर्गत दुर्ग में गैर भाजपा वामपंथी जनवादी संगठनों द्वारा संविधान चौक में भारतीय संविधान की उद्देशिका का पठन किया गया। संविधान और लोकतंत्र की रक्षा करने का संकल्प लिया गया। इसके साथ ही प्रतिज्ञा लिया गया कि केंद्र के तीन कानूनों के खिलाफ  किसानों के आंदोलन का तब तक समर्थन किया जाएगा, जब तक सरकार इन्हें निरस्त न कर दें।

संविधान संकल्प आयोजन में छत्तीसगढ़ स्वाभिमान मंच के राजकुमार गुप्त, रजा अहमद, पूरनलाल साहू, मंगलूराम बघेल, भगतराम, भीमा, अक्षय, अनिल देशमुख, केके यादव, सीपीआई और एटक से विनोद सोनी, वसंत उईके, सुंदर लाल, सीपीएम और सीटू से डीव्हीएस रेड्डी, पी वेंकटए, के वर्मा, जेपी त्रिवेदी, एसएफआई से अर्चना ध्रुव, सीपीआई माले लिबरेशन और एक्टू से अशोक मिरि, शिवकुमार, देवानंद चौहान, दीनानाथ प्रसाद आदि शामिल थे।
 


अन्य पोस्ट