दुर्ग

कलेक्टर इलेवन ने जीता सद्भावना मैच का मुकाबला
28-Jan-2026 6:52 PM
कलेक्टर इलेवन ने जीता सद्भावना मैच का मुकाबला

 हॉकी और  रस्साकसी  दोनों में मारी बाजी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 28 जनवरी।
रविशंकर स्टेडियम में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी प्रशासन और जनता के बीच बेहतर समन्वय और खेल भावना को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सद्भावना मैच का आयोजन किया गया। कलेक्टर इलेवन और नागरिक इलेवन के बीच खेले गए इन मुकाबलों में कलेक्टर इलेवन की टीम ने अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर दोहरी जीत हासिल की।

मैच की शुरुआत से ही दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। कलेक्टर इलेवन ने मैदान पर बेहतरीन तालमेल दिखाते हुए नागरिक इलेवन को 2-1 से पराजित किया। टीम के कप्तान स्वयं कलेक्टर अभिजीत सिंह और उपकप्तान डीएफओ कपिल रहे, जिनके नेतृत्व में टीम ने अंत तक अपना दबदबा बनाए रखा।
रस्साकसी में भी दिखाया दमखम- हॉकी के बाद आयोजित रस्साकसी (टग ऑफ वॉर) प्रतियोगिता में भी कलेक्टर इलेवन का पलड़ा भारी रहा। ताकत और सामूहिक रणनीति के इस खेल में प्रशासनिक टीम ने नागरिक इलेवन को मात देकर खिताब अपने नाम किया।
 

कलेक्टर इलेवन की टीम में जिले के वरिष्ठ अधिकारियों ने सक्रिय भागीदारी की, जिनमें मैदान में उतरे जिले के दिग्गज अधिकारी अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अभिषेक अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर, आयुक्त नगर निगम दुर्ग सुमीत अग्रवाल, एसडीएम हरवंश सिंह मिरी, लवकेश ध्रुव, हितेश पिस्दा, उत्तम ध्रुव, सीएमएचओ डॉ. अजय दानी सहित अन्य शामिल थे।
इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य खेल के माध्यम से आम नागरिकों और प्रशासनिक अधिकारियों के बीच एक सहज संवाद स्थापित करना था। मैच के दौरान स्टेडियम दर्शकों की तालियों से गूंजता रहा।


अन्य पोस्ट