दुर्ग
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 28 जनवरी। भिलाई इस्पात संयंत्र के सीएस गेट को फांद कर चोरी की नीयत से घुसे भिलाई शारदा पारा निवासी युवक को सीआईएसएफ के जवानों ने धरदबोचा है। घटना कल रात की है। आरोपी को भिलाई भट्टी पुलिस के हवाले किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार बीती रात सीआईएसएफ की महिला निरीक्षक मनोरमा ने प्लांट के भीतर एक संदिग्ध को सीएसए गेट नं. 03 से लगी चारदीवारी से कूद कर संयंत्र एरिया में अनाधिकृत रूप से प्रवेश करते हुए देखा। उन्होंने तुरंत आरक्षक राहुल देव सिंह एवं कुलविंदर सिंह की मदद से संदिग्ध व्यक्ति को सीएसए गेट-3 के समीप पकड़़ लिया। गया।
पूछताछ करने पर युवक की पहचान जीवन सिंह निवासी कैम्प-2 भिलाई के रूप में हुई। उसने प्लेट मिल में केबल चोरी के इरादे से आना स्वीकार किया। उसके बैग की तलाशी में एक हैक्सा ब्लेड, एक छोटा टार्च और एक सेफ्टी हेलमेट मिला है।
गौरतलब हो कि भिलाई इस्पात संयंत्र छत्तीसगढ़ राज्य सुरक्षा उपनियम खंण्ड संख्या 26(1)(2) के अंतर्गत संयंत्र को निषिद्ध क्षेत्र घोषित किया गया है। चोरी की नीयत से अनाधिकृत रूप से प्रवेश करना संज्ञेय अपराध की श्रेणी में आता है। बीएसपी में अनाधिकृत रूप से प्रवेश करने पर पकड़े गए आरोपी के खिलाफ भिलाई भट्टी थाना में प्राथमिकी दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।


