दुर्ग

अमानत में खयानत, 6 आरोपी गिरफ्तार
28-Jan-2026 6:48 PM
अमानत में खयानत, 6 आरोपी गिरफ्तार

ट्रक को काटकर कबाड़ी के पास बेचने का था प्लान
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 28 जनवरी।
अमानत में खयानत करने वाले पूर्व में चार एवं मंगलवार को दो अन्य आरोपी को अंजोरा चौकी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस तरह इस प्रकरण में कुल 6 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

पुलिस ने बताया कि प्रार्थी प्रदीप कुमार शुक्ला ने 7 जनवरी को चौकी अंजोरा थाना पुलगांव में आवेदन दिया था कि ट्रक सीजी 04 पी आर 8522 के चालक अमल खान एवं वाहन स्वामी तरुण कुमार यादव द्वारा 29 दिसंबर को मित्तल इंडस्ट्रीज रसमड़ा बोरई से एचपी वायर और वाइंडिंग वायर कुल 12 टन 50 किलो जिसकी कीमत 6,56,699 रुपए थी के माल को मौली उद्योग पुणे ले जाने का आश्वासन देकर माल प्राप्त किया था। उक्त माल को संबंधित स्थान में न पहुंचा कर गबन कर लिया गया है। प्रार्थी के आवेदन पर पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई थी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 316 (3), 3 (5), 61 (2) के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया था।

पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। आरोपी तरुण के वाहन का फर्जी किराया नामा बनाकर उसे ट्रक को ट्रांसपोर्टर से ऑर्डर मिलने पर माल लोड कर उसे पार्टी के पास न छोडक़र पहचान के कबाड़ी आमिर खान को बेचकर पैसा कमाना, ट्रक को चोरी होना बताते हुए कटवाने की योजना बनाए तथा पैसा आपस में बांट लेने की योजना भी बनाई गई थी। आरोपियों मोहम्मद साहिबे आलम उर्फ समीर निवासी प्रयागराज उत्तर प्रदेश हाल मुकाम वीर गांव खमतराई रायपुर, अरबाज खान निवासी इलाहाबाद उत्तर प्रदेश हाल मुकाम वीरगांव रायपुर, तरुण कुमार यादव धरम जयगढ़ जिला रायगढ़ हाल मुकाम राजेंद्र नगर रायपुर,आमिर खान निवासी उरला जिला रायपुर, सुरेंद्र यादव निवासी वीर सावरकर नगर हीरापुर जिला रायपुर तथा दिनेश कुमार अग्रवाल निवासी हाउसिंग बोर्ड एसबीआई बैंक के पीछे भिलाई के कब्जे से पुलिस ने 20 लाख रुपए कीमत का वाहन, बिक्री की रकम 15000 रुपए तथा चार मोबाइल को जब्त किया है। सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।
 


अन्य पोस्ट