दुर्ग
दुर्ग, 28 जनवरी। अंतिम संस्कार कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश जाना पीडि़ता को भारी पड़ गया, अज्ञात आरोपी ने घर का ताला तोडक़र सोने के कान का झुमका एवं टीवी की चोरी कर ली। पीडि़ता की शिकायत पर पद्मनाभपुर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 305 ए, 331 (4) के तहत अपराध दर्ज का जांच में लिया है। पुलिस ने बताया कि प्रार्थिया रामधारी शर्मा ग्राम हनोदा दुर्गा आंगन के पास कृष्णा नगर निवासी है। वह अपनी भाभी के अंतिम संस्कार कार्यक्रम में शामिल होने बलिया उत्तर प्रदेश गई हुई थी। कार्यक्रम समाप्त होने के बाद 26 जनवरी को वह वापस घर आई तो देखा कि सामने के दरवाजे का ताला टूटा हुआ है। घर के अंदर का सामान बिखरा पड़ा हुआ था। अज्ञात आरोपी ने घर में लगे हुए सैमसंग कंपनी के एलइडी टीवी एवं बेड के अंदर रखे पर्स से सोने के एक जोड़ी झुमका को चोरी कर लिया। शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।


