दुर्ग
रेपिड में नांदगांव के श्रेयांश व ब्लिट्ज में दुर्ग के यशद बने चैंपियन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 28 जनवरी। प्रदेश शतरंज संघ के तत्वाधान में अग्रसेन जन कल्याण समिति भिलाई के सहयोग से जिला शतरंज संघ दुर्ग द्वारा आयोजित छत्तीसगढ़ राज्य रेपिड एवं ब्लिट्ज़ फीडे रेटेड चेस चैंपियनशिप भिलाई के अग्रसेन भवन में सम्पन्न हुई।
रेपिड स्पर्धा में मुख्य पुरस्कार के तहत टॉप 10 विजेता खिलाडिय़ों के नाम इस प्रकार है पहला श्रेयांश डाकलिया (8अंक) 15000 रु. व ट्रॉफी, दूसरा यशद बंबेश्वर दुर्ग (8 अंक) 11000 रु. व ट्रॉफी, तीसरा निभिश प्रधान रायपुर (7.5 अंक) 7000रु. व ट्रॉफी, चौथा अभिनव पाण्डेय बिलासपुर (7.5 अंक) 5000 रु. व चेस लिटरेचर, पांचवां विवान राय (7अंक) 3000 रु. व चेस लिटरेचर, छठवां हिमानी देवांगन दुर्ग (7 अंक) 2000 रु. व चेस लिटरेचर, सातवां पलाश शर्मा दुर्ग ( 7 अंक) 1500 रु. व चेस लिटरेचर, आठवां ईशान सैनी दुर्ग (7 अंक) 1500 रु. व चेस लिटरेचर, नौवां दिबस कुमार बिस्वास दुर्ग ( 7अंक) 1500 रु. व चेस लिटरेचर, दसवां प्रियांश साहू रायपुर ( 7 अंक ) 1500 व चेस लिटरेचर, ब्लिट्ज स्पर्धा में मुख्य पुरस्कार के तहत टॉप 10 विजेता खिलाडिय़ों के नाम इस प्रकार है। पहला यशद बंबेश्वर दुर्ग (8.5 अंक) 9000 रु. व ट्रॉफी, दूसरा शुभांकर बामलिया रायपुर (7.5 अंक) 7000 रु. व ट्रॉफी, तीसरा विवान रायपुर (7.5 अंक) 5000 रु. व ट्रॉफी, चौथा अभिनव पाण्डेय बिलासपुर (7.5 अंक) 3000 रु. व चेस लिटरेचर, पांचवां अभिनव सिंह राजपूत (7अंक) 2000 रु. व चेस लिटरेचर, छठवां शिल्प कुमार घोड़ेश्वर दुर्ग (7 अंक) 1000 रु. व चेस लिटरेचर, सातवां पूजन बोतुकु दुर्ग (7 अंक) 1000 रु. व चेस लिटरेचर, आठवां श्रेयांश डाकलिया राजनांदगांव (7 अंक) 1000 रु. व चेस लिटरेचर, नौवां प्रियांशु साहू रायपुर (7 अंक) 1000 रु. व चेस लिटरेचर, दसवां पलाश शर्मा (7 अंक) 1000 व चेस लिटरेचर । इस चयन स्पर्धा के दोनों केटेगरी से शीर्ष के दो - दो खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे। कार्यक्रम का संचालन जिला शतरंज संघ दुर्ग के सचिव तुलसी सोनी ने तथा आभार प्रदर्शन प्रदेश शतरंज संघ के संयुक्त सचिव व जिला शतरंज संघ दुर्ग के अध्यक्ष ईश्वर सिंह राजपूत ने किया।
जिला शतरंज संघ दुर्ग के अध्यक्ष ईश्वर सिंह राजपूत, सचिव तुलसी सोनी ने बताया कि प्रदेश शतरंज संघ के महासचिव विनोद राठी के मार्गदर्शन में इस सफल आयोजन के पुरस्कार वितरण एवं समापन के मुख्य अतिथि राकेश पाण्डेय थे। इस अवसर पर सांसद विजय बघेल एवं छत्तीसगढ़ शासन के भूतपूर्व कैबिनेट मंत्री प्रेमप्रकाश पांडे भी राज्य भर से आए शतरंज खिलाडिय़ों की हौसलाफजई करने पहुंचे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता बंशी अग्रवाल ने की।
विशिष्ट अतिथि के रूप में समाजसेवी कैलाश जैन बरमेचा, मनोज मिश्रा, छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ के राज्य सचिव हेमंत खुटे, अंतररास्ट्रीय खिलाड़ी सुश्री किरण अग्रवाल,रमेश अग्रवाल मंचासीन थे। मुख्य अतिथि राकेश पाण्डेय ने अपने उद्बोधन में कहा शतरंज और राजनीति—दोनों ही दूरदर्शिता, धैर्य और सही समय पर सही निर्णय की कला सिखाते हैं। राज्य शतरंज चयन प्रतियोगिता में सांसद विजय बघेल ने विशेष रूप से उपस्थित होकर खिलाडिय़ों का मनोबल बढ़ाया। इस दरमियान उन्होंने खिलाडिय़ों को संबोधित करते हुए कहा कि मुझे प्रसन्नता है कि हमारा राज्य शतरंज में निरंतर आगे बढ़ रहा है। मैं आयोजक संस्था, प्रशिक्षकों और अभिभावकों को धन्यवाद देता हूँ तथा सभी विजेताओं को शुभकामनाएँ देता हूँ।


