दुर्ग
ऑपरेशन सुरक्षा व विश्वास के तहत दुर्ग पुलिस की कार्रवाई
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 24 जनवरी। दुर्ग पुलिस का अवैध हथियार, नशे के सामान एवं बाहरी संदिग्ध व्यक्तियों की गहन तलाशी अभियान लगातार जारी है। सुबह 5 बजे से थाना वैशाली नगर क्षेत्र में मुहिम के तहत राजपत्रित अधिकारी के नेतृत्व में टीम ने चेकिंग की।
ज्ञात हो कि 26 जनवरी के मद्देनजर आपरेशन विश्वास अभियान के तहत जिला में शान्ति व्यवस्था कायम रखने निचली बस्तियों, अटल आवास, बॉम्बे आवास में लुक छिप कर रहने वाले संदिग्ध व्यक्तियों की जानकारी ले तलाशी हुई। इस दौरान अवैध हथियार व नशे की सामग्री रखने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की गई।
भिलाई नगर अनुविभाग में नगर पुलिस अधीक्षक सत्य प्रकाश तिवारी के नेतृत्व में वैशाली नगर थाना क्षेत्रांतर्गत जवाहर नगर स्थित निचली बस्ती अटल आवास एवं बॉम्बे आवास के लगभग 90 मकानों में लुक छिप कर रहने वाले संदिग्ध व्यक्तियों, अवैध हथियार व नशे की सामग्री रखने वालों के विरुद्ध 44 से अधिक अधिकारी/कर्मचारी का बल लगाकर चेकिंग की गई। मकानों की तलाशी ली गई तथा उनमें निवास करने वाले लोगों के पहचान पत्रों की जांच हुई।
कार्यवाही के दौरान संदिग्ध पाए जाने वाले 18 व्यक्तियों के फिंगर प्रिंट प्राप्त कर सर्च स्लिप तैयार की। इनका नेफि़स के माध्यम से सत्यापन किया जाएगा। कार्यवाही के दौरान अटल आवास में खड़ी लगभग 45 वाहनों को सशक्त ऐप माध्यम से चेक किया गया।


