दुर्ग
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 24 जनवरी। भिलाई पावर हाउस सब्जी मंडी द्वारा नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती के अवसर पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। महिमानंद सिंग ने कहा कि नेताजी जैसे महान व्यक्तित्व दुर्लभ ही पैदा होते हैं और उनका जीवन आजादी की लड़ाई और देशभक्ति का अद्वितीय उदाहरण है।
विजय सिंग ने कहा कि नेताजी सुभाषचंद्र बोस भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के ऐसे नायक हैं, जिनके योगदान से देशवासियों में देशभक्ति की भावना जगती है। उन्होंने युवाओं को संगठित कर आजाद हिंद फौज का नेतृत्व किया और 1943 में अंडमान-निकोबार में तिरंगा फहराकर आज़ाद भारत की घोषणा की। त्रिलोचन सिंह ने कहा कि नेताजी का साहस, त्याग और समर्पण हर युवा के लिए प्रेरणा स्रोत हैं और उनकी पराक्रम गाथाएँ आज भी राष्ट्ररक्षा और देशभक्ति के संकल्प को मजबूत करती हैं। कार्यक्रम में शिरीष अग्रवाल, चिन्ना राव, सुरेश प्रजापति, रतन अग्रवाल, शिव शर्मा उपस्थित थे।


