दुर्ग
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई, 24 जनवरी। दुर्ग संभाग स्तरीय साहू सम्मेलन एवं स्व. ताराचंद साहू स्मृति सम्मान समारोह का आयोजन गरिमामय वातावरण में रविशंकर स्टेडियम मानस भवन में किया गया। कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री अरुण साव एवं स्कूल शिक्षा मंत्री गजेन्द्र यादव मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने समाज सेवा, शिक्षा एवं संस्कृति के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले विभिन्न समाजों के 36 रत्नों को प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर समाज सेवा, शिक्षा एवं सामाजिक उत्थान के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए वरिष्ठ समाजसेवी, पूर्व दुर्ग जिलाध्यक्ष और सेवानिवृत्त शिक्षक बद्री प्रसाद पारकर को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में सांसद विजय बघेल, महापौर अलका बाघमार, साजा विधायक ईश्वर साहू, बेमेतरा विधायक दीपेश साहू, तेलघानी बोर्ड अध्यक्ष जितेन्द्र साहू, पूर्व मंत्री ताम्रध्वज साहू एवं रमशीला साहू, पूर्व विधायक बालोद प्रीतम साहू, राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक कवर्धा डॉ. सियाराम साहू, पूर्व विधायक अशोक साहू, दीपक ताराचंद साहू, जिला साहू संघ अध्यक्ष नंदलाल साहू, दिनेश साहू, चंद्रभूषण साहू सहित दुर्ग संभाग के विभिन्न जिलों से जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।


