दुर्ग

दुर्ग के उपार्जन केन्द्रों में 31 लाख क्विंटल धान जाम
24-Jan-2026 5:50 PM
दुर्ग के उपार्जन केन्द्रों में 31 लाख क्विंटल धान जाम

78 उपार्जन केन्द्रों में बफर लिमिट के पार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 24 जनवरी।
उपार्जन केन्द्रों  से धान उठाव इन दिनों ठप पड़ा हुआ है। इसकी वजह से जिले के उपार्जन केन्द्रों में लगभग 31 लाख क्विंटल धान जाम हो गया है। इसके कारण 87 समितियों के 102 में से 78 उपार्जन केन्द्रों में बफर लिमिट के पार जाम धान की मात्रा पहुंच गया है।

बोड़ेगांव निवासी कृषक रवि प्रकाश ताम्रकार का कहना है कि पिछले सप्ताह भर से उपार्जन केन्द्रों से धान उठाव बंद है। उनका कहना है कि यही स्थिति रही तो उपार्जन केन्द्रों में जाम धान की वजह से पर्याप्त जगह के अभाव में खरीदी को लेकर भी दिक्कत आएगी। समिति कर्मचारियों का कहना है कई उपार्जन केन्द्र ऐसे हैं जहां जाम की वजह से जगह कम होने से धान खरीदी ठप पडऩे की संभावना है। सहकारी समिति के कर्मचारी भी धान उठाव नहीं होने से परेशान है क्योंकि सूखत की वजह से शार्टेज की समस्या आएगी। वहीं उठाव में विलंब के चलते उपार्जित धान के रखरखाव को लेकर समस्या होगी।

जानकारी के अनुसार जिले में पंजीकृत 113481 किसानों से 6164350 क्विंटल धान खरीदी का अनुमान है। इसके विरुद्ध अब टक 96410 किसानों से 4856751 क्विंटल धान खरीदी हो चुकी है। इनमें से अब तक 1772960 क्विंटल का ही उठाव हो पाया है। उपार्जन केन्द्रों में इस समय 3083791 क्विंटल धान शेष है। जिले के 26 उपार्जन केन्द्र ऐसे हैं जहां 40-40 हजार क्विंटल से भी अधिक धान है।
 


अन्य पोस्ट