दुर्ग

चाकू लहराकर लोगों को डरा धमकाने वाला गिरफ्तार
23-Jan-2026 9:11 PM
चाकू लहराकर लोगों को डरा धमकाने वाला गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 23 जनवरी।
धारदार चाकू लेकर आम लोगों  को डरा धमकाने वाले आरोपी को मोहन नगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।  21 जनवरी को टाउन भ्रमण के दौरान मुखबिी से सूचना मिली कि अंडर ब्रिज के पास बांके कबाड़ी दुकान के सामने एक व्यक्ति धारदार चाकू लहरा कर आम लोगों को भयभीत कर रहा है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची। पुलिस ने देखा कि एक व्यक्ति हाथ में धारदार चाकू लहराकर लोगों को डरा रहा है। पुलिस को देखते ही वह भागने लगा परंतु पुलिस ने घेराबंदी करते हुए उसे पकड़ा। पुलिस ने आरोपी करण कन्नौजे 21 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 57 अटल आवास उरला को पकड़ा। उसके कब्जे से एक धारदार चाकू बरामद किया गया है। 


अन्य पोस्ट