दुर्ग
22 जिलों के 360 प्रतिभागियों के बीच होगा शह और मात का मुकाबला
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 23 जनवरी। छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ के तत्वावधान में 24 एवं 25 जनवरी को सेक्टर 6 भिलाई के अग्रसेन भवन में आयोजित छत्तीसगढ़ राज्य रेपिड एवं ब्लिट्ज चेस चैंपियनशिप का भव्य उद्घाटन 24 जनवरी को प्रात: 9 बजे प्रसिद्ध समाजसेवी इंद्रजीत सिंग छोटू भैया के मुख्य आतिथ्य में किया जाएगा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता अग्रसेन जन कल्याण समिति भिलाई के सांस्कृतिक सचिव दिनेश सिंघल एवं विशेष अतिथि के रूप में समाजसेवी राजेश नथवानी, बंटी भाई, प्रदेश शतरंज संघ के सचिव हेमंत खूंटे, प्रदेश शतरंज संघ के कोषाध्यक्ष प्रदीप दास छत्तीसगढ़ आर्बिटर कमीशन के चेयरमैन अलंकार भिवगड़े उपस्थित रहेंगे। प्रदेश शतरंज संघ के महासचिव विनोद राठी के मार्गदर्शन में प्रतियोगिता का आयोजन जिला शतरंज संघ दुर्ग द्वारा अग्रसेन जनकल्याण समिति के सहयोग से किया जा रहा है।
जिला शतरंज संघ दुर्ग के अध्यक्ष ईश्वर सिंह राजपूत एवं तुलसी सोनी ने संयुक्त रूप से जानकारी देते बताया कि इस राज्य चयन प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ राज्य के 22 जिलों के कुल 360 प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं। स्पर्धा में आकर्षक नकद पुरस्कार, ट्रॉफी एव शतरंज साहित्य प्रदान किए जाएंगे। इसके अतिरिक्त, प्रतियोगिता के दौरान अंडर-07, अंडर-09, अंडर-11, अंडर-13 एवं अंडर-15 आयु वर्ग के बालक एवं बालिका खिलाडिय़ों के लिए विशेष पुरस्कार भी निर्धारित किए गए हैं, जिनमें विजेता एवं उपविजेता को शतरंज साहित्य देकर प्रोत्साहित किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि यह प्रतियोगिता फीडे रेटेड होने के कारण जहां रेटेड खिलाडिय़ों के अंतरराष्ट्रीय रेटिंग में वृद्धि का अवसर प्रदान करेगी वहीं अनरेटेड खिलाडिय़ों के लिए नवीनतम रेटिंग। इस प्रतियोगिता के आधार पर राज्य के प्रतिभावान खिलाडिय़ों को राष्ट्रीय शतरंज स्पर्धा में खेलने का मौका मिलेगा।
प्रत्येक चैंपियनशिप से मेरिट (योग्यता) के आधार पर शीर्ष 2=2 पुरुष एवं महिला खिलाडिय़ों का चयन आगामी राष्ट्रीय शतरंज प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ राज्य का प्रतिनिधित्व करने हेतु किया जाएगा। इंटरनेशनल आर्बिटर रॉकी देवांगन प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक होंगे। तकनीकी सहायता के लिए इंटरनेशनल आर्बिटर अनीस अंसारी होंगे।


