दुर्ग

चाकू से वार कर की मारपीट
23-Jan-2026 8:31 PM
चाकू से वार कर की मारपीट

दुर्ग, 23 जनवरी। गाली गलौज करने से मना करना प्रार्थी को भारी पड़ गया। आरोपियों ने प्रार्थी पर चाकू से वार कर दिया। इससे प्रार्थी को चोटें आई। प्रार्थी की शिकायत पर उतई पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 115(2), 118(1), 296, 3(5),351(3) के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है।

पुलिस ने बताया कि प्रार्थी तोषण यादव ग्राम पुरई निवासी है और उसका टेंट किराया भंडार की दुकान है। 20 जनवरी को ग्राम पुरई में मंडई का कार्यक्रम चल रहा था। रात लगभग 10.30 बजे प्रार्थी पुरई बाजार चौक में था। इस दौरान अमन देवांगन और तिलोक दास मानिकपुरी के साथ गांव के ही शेखर साहू, लवण एवं ग्राम पाउवारा का केवल उर्फ अंकित झगड़ा करते हुए गाली गलौज कर रहे थे। प्रार्थी ने उन लोगों को लड़ाई झगड़ा करने से मना किया। तभी शेखर साहू ने अपने पास रखे धारदार चाकू से जान से मार दूंगा बोलकर चाकू से  वार करने का प्रयास किया। प्रार्थी ने चाकू को दाहिने हाथ से पकड़ लिया तब आरोपी ने फिर से चाकू को घूमाकर प्रार्थी पर वार किया जिससे उसका हाथ कट गया। इसी दौरान शेखर के दोस्त लवण और केवल उर्फ अंकित ने कहा कि हमारे दोस्त को क्यों मार रहे हो कहकर प्रार्थी से झगड़ा किया।
लड़ाई होते देख तिलोक और अमन बीच बचाव करने आए तो आरोपियों ने उन पर भी चाकू से वार कर दिया। इसमें तिलोक  को अधिक चोटे आई और उसे आस्था अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


अन्य पोस्ट