दुर्ग
12 पदों के लिए 14 फरवरी को होंगे मतदान, 3 फरवरी से नामांकन की प्रक्रिया
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 23 जनवरी। नागरिक सहकारी बैंक मर्यादित दुर्ग के 12 संचालक मंडल सदस्य पद (डायरेक्टर) के लिए 14 फरवरी को चुनाव होंगे। चुनाव में कुल 96 नवनिर्वाचित प्रत्यायुक्त सदस्य मतदान करेंगे। मतदान उपरांत एक घंटे पश्चात मतगणना की जाएगी और उसी दिन परिणाम घोषित किए जाएंगे।
मतदान की पूरी प्रक्रिया गुर्जर क्षत्रिय गुजराती समाज भवन मोतीपारा में पूरी की जाएगी। मतदान के लिए सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे का समय निर्धारित किया गया है। बैंक के संचालक मंडल सदस्यों के प्रतिष्ठापूर्ण चुनाव के लिए यह चुनावी कार्यक्रम रिटर्निंग अधिकारी देवाशीष दास द्वारा गुरुवार को जारी किया गया है। इस चुनाव का जनप्रतिनिधियों के अलावा सहकारिता से जुड़े लोगों, व्यवसायियों व बैंक के सदस्यों को बेसब्री से इंतजार था, लिहाजा चुनावी कार्यक्रम जारी होते ही संचालक मंडल सदस्यों के चुनाव के लिए सरगर्मी तेज हो गई है।
राज्य सहकारी निर्वाचन आयोग रायपुर के आदेश के अनुपालन में नागरिक सहकारी बैंक मर्यादित के रिटर्निंग अधिकारी देवाशीष दास द्वारा जारी चुनावी कार्यक्रम अनुसार संचालक मंडल सदस्यों के चुनाव के लिए 3 फरवरी से नामांकन प्रक्रिया की शुरुआत होगी। 3 फरवरी को अभ्यर्थी दोपहर 12 बजे से दोपहर 3 बजे के बीच नामांकन पत्र जमा कर सकेंगे। 4 फरवरी को शाम 4 बजे से प्राप्त नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। जिसके उपरांत वैध नामांकन पत्रों की सूची का प्रकाशन किया जाएगा।
नामांकन पत्रों की वापसी के लिए 5 फरवरी की तिथि निर्धारित की गई। अभ्यर्थी सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे के बीच अपना नामांकन वापस ले सकेंगे। नामांकन वापसी की प्रक्रिया समाप्ति उपरांत अभ्यर्थियों की अंतिम सूची और उन्हें चुनाव चिन्ह का आबंटन किया जाएगा। नामांकन की प्रक्रिया बैंक मुख्यालय अस्पताल वार्ड पचरीपारा में पूरी की जाएगी। मतदान की स्थिति निर्मित होने पर 14 फरवरी को मतदान की प्रक्रिया पूरी करवाई जाएगी और इसी दिन परिणाम घोषित किए जाएंगे।
रिटर्निंग अधिकारी देवाशीष दास ने बताया कि बैंक के कुल 12 संचालक मंडल सदस्य पद हेतु चुनाव होंगे। जिसमें से 10 पद सामान्य वर्ग (अनारक्षित) के लिए है। इनमें 2 पद महिला वर्ग और 2 पद सनदी लेखाकार (चार्टर्ड एकाउंटेंट) के लिए आरक्षित होंगे। इसके अलावा 1-1 पद अन्य पिछड़ा वर्ग और अनुसूचित जाति वर्ग के लिए आरक्षित किए गए है। रिटर्निंग अधिकारी देवाशीष दास ने बताया कि संचालक मंडल सदस्यों के अलावा अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं अन्य सोसायटियों के प्रतिनिधियों व अन्य पदाधिकारियों के निर्वाचन की सूचना 16 फरवरी को जारी किया जाएगा। इन पदों पर निर्वाचन की प्रक्रिया 20 फरवरी को शाम 4 बजे से बैंक मुख्यालय अस्पताल वार्ड पचरीपारा में पूरी की जाएगी।


