दुर्ग
मनरेगा बहाली तक आंदोलन जारी रहेगा-कांगे्रस
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
उतई, 23 जनवरी। मनरेगा बचाओ संग्राम के तहत दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के ग्राम करगाडीह, बोरिगारका एवं घुघसीडीह में कांग्रेस पार्टी द्वारा जन चौपाल का आयोजन किया गया। चौपाल के माध्यम से ग्रामीणों को मनरेगा के अधिकार, रोजगार की अनिवार्यता और भाजपा सरकार द्वारा मनरेगा को कमजोर किए जाने के दुष्परिणामों से अवगत कराया गया। इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पूर्व केबिनेट मंत्री ताम्रध्वज साहू, जिला कांग्रेस कमेटी दुर्ग ग्रामीण के जिलाध्यक्ष राकेश ठाकुर, मनरेगा बचाओ संग्राम के दुर्ग जिला प्रभारी राजेन्द्र साहू सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन, मजदूर साथी एवं वरिष्ठ कांग्रेस जन उपस्थित रहे। चौपाल को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि मनरेगा गरीब, मजदूर और ग्रामीण अर्थव्यवस्था की रीढ़ है, लेकिन भाजपा सरकार की नीतियों के चलते मनरेगा को बंद किया जा रहा है। मजदूरों को समय पर काम नहीं मिल रहा है, जिससे ग्रामीण परिवारों का जीवन संकट में है।
िजलाध्यक्ष राकेश ठाकुर ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि जब तक मनरेगा को पूरी तरह पुन: बहाल नहीं किया जाता और मजदूरों को उनका हक नहीं मिलता, तब तक कांग्रेस की यह लड़ाई जारी रहेगी।उन्होंने ग्राम करगाडीह में स्वयं मजदूर बनकर मनरेगा के कार्य में हिस्सा लेकर यह संदेश दिया कि कांग्रेस सिर्फ बातों में नहीं, बल्कि जमीन पर मजदूरों के साथ खड़ी है।
मनरेगा बचाओ संग्राम जिला प्रभारी राजेन्द्र साहू ने कहा कि कांग्रेस पार्टी मनरेगा को बचाने के लिए हर स्तर पर संघर्ष करेगी और जरूरत पड़ी तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। कार्यक्रम के अंत में ग्रामीणों ने एक स्वर में मनरेगा बचाओ संग्राम को समर्थन देने का संकल्प लिया। इस दौरान राकेश हिरवानी, योगिता चंद्राकर, घनश्याम गजपाल, जामवंत गजपाल, प्रहलाद वर्मा, धर्मेंद्र बंजारे, उमा रिगरी, कमलेश गजपाल, पुष्पा साहू, चुम्मन यादव, चुन्नीलाल चंद्राकर, खिलेंद्र मांडले, राकेश साहू, हितेश निर्मलकर, ओम ओझा, मनोहर साहू, अरुण वर्मा, गोवर्धन बारले, गजेंद्र वर्मा, अंकालू राम बंजारे, सुरता सिंह गढ़े सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण व कांग्रेसजन मौजूद रहे ।


