दुर्ग
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
उतई, 23 जनवरी। सांकरा में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी मड़ई मेलाका आयोजन किया गया।
सर्वप्रथम ग्राम के वरिष्ठ नागरिक रवि सिंगौर ने सभी ग्रामीणों की अगवाई करते हुए बाजे-गाजे के साथ राउत नृत्य करते हुए गांव के देवी देवताओं को आमंत्रित करते हुए गांव के गली भ्रमण करते हुते मंच पर पहुंचे।
समिति ने अतिथियों का पुष्प माला औऱ मोमेंटो देकर स्वागत किया। तत्पश्चात अतिथि उद्बोधन में प्रदेश मंत्री जितेंद्र वर्मा ने कहा-मंडई मेला ग्रामीण अंचलों में मनोरजन के लिए बड़ा महत्व रखता है ।
युवा सरपंच रवि सिंगौर ने कहा कि मड़ई मेला के आयोजन में गांव में आपसी प्रेम और भाई चारे की वृद्धि होती है। साथ ही साथ मनोरंजन भी हो जाता है।
रात में कविता वासनिक की मनमोहक कार्यक्रम की प्रस्तुति हुई, जिसमें ग्रामीणजन आनंद लिए। इस अवसर पर कमलेश वर्मा मंडल अध्यक्ष, अमलेश्वर के नगरपंचायत अध्यक्ष दयानंद सोनकर, उपसरपंच एवम बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे।


