दुर्ग
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 22 जनवरी। नगर निगम भिलाई 03 चरौदा महापौर निर्मल कोसरे एवं कमिश्नर डी.एस.राजपूत के निर्देशानुसार भिलाई 03 चरौदा शहर की स्वच्छता रैंकिंग और सुदृण बनाने विभागीय अमले द्वारा काम किया जा रहा है ।
इस उद्देश्य से निगम स्वास्थ्य सफाई विभाग द्वारा संपूर्ण क्षेत्र में प्रतिदिन कचरा संग्रहित करने का कार्य किया जा रहा है । गीला कचरा, सूखा कचरा अलग अलग एकत्र कर एस.एल.आर.एम.सेंटरो तक पहुंचाया जाता है । जहां से संकलित की गयी सामग्री के निपटान एवं रिसाईकिल करने की कवायद की जाती है। महापौर ने नगर वासियों से अपील करते हुए कहा कि बहुत बृहद क्षेत्र है भिलाई चरौदा का जिसमें ग्रामीण और शहरी बसाहट का मिश्रण है। ऐसे में सीमित संसाधनों के माध्यम से निगम कर्मचारियों द्वारा हथखोज से लेकर गनियारी तक सभी 40 वार्डों में सफाई व्यवस्था की जाती है । जिसके कारण जनता का सहयोग शहर की सुंदरता और सफाई के उत्कृष्ट मापदंड तक पहुचाने अपेक्षित है।
निगम कमिश्नर डी.एस.राजपूत द्वारा सफाई अभियान में कसवाट लाने हेतु फिल्ड पर जाकर मौका मुआयना किया जा रहा है साथ ही आवश्यक दिशा निर्देश स्वच्छता निरीक्षक एवं टीम की प्रदाय किये जा रहे है। बुधवार को निगम अमले के द्वारा उरला वार्ड क्रमांक 30 से कुरूदडीह जाने वाले रोड पर भवन निर्माण सामग्री डालकर सडक़ वाधित करने वालों पर जुर्माना लगाया गया है।
इस प्रकार सडक़ पर रेती-गिट्टी अथवा डिसमेंटल डालकर मार्ग अवरूद्ध करने वालों पर, खुले में कचरा जलाने वालों पर तथा रोड पर नियम विरूद्ध तरीके से कचरा फेकने और फैलाने वालों पर निगम प्रशासन द्वारा कड़ी और चलानी कार्यवाही की जायेंगी।


