दुर्ग

गणतंत्र दिवस : मांस-मटन की बिक्री पर प्रतिबंध
22-Jan-2026 7:21 PM
गणतंत्र दिवस : मांस-मटन की बिक्री पर प्रतिबंध

दुर्ग, 22 जनवरी। 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पर मांस-मटन का प्रतिबंध पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा। राज्य शासन के प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा इस संबंध में ऑर्डर जारी किए गए हैं। 26 जनवरी (गणतंत्र दिवस) में किसी भी दुकान में मीट-मटन की बिक्री पाए जाने पर जब्ती के साथ ही संबंधित व्यक्ति की राय यथोचित गणना की जाएगी।
 गणतंत्र दिवस पर दुर्ग नगर निगम के सभी जोनों के सफाई दरोगा, सुपर वाइजरों, स्वास्थ्य विभाग व बाजार विभाग को मीट-मटन के प्रतिबन्ध के निर्देश आयुक्त सुमित अग्रवाल ने दिए है।


अन्य पोस्ट